धोगड़ी में शिअद ने नवनियुक्त प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

अकाली दल सर्कल जंडूसिघा के समूह नेताओं व वर्करों की बैठक सर्कल प्रधान प्रभजोत सिंह ढिल्लों के धोगड़ी स्थित निवास स्थान पर हुई। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरिदर सिंह ढींडसा विशेष रूप से पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:12 PM (IST)
धोगड़ी में शिअद ने नवनियुक्त प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
धोगड़ी में शिअद ने नवनियुक्त प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, जंडूसिघा : अकाली दल सर्कल जंडूसिघा के समूह नेताओं व वर्करों की बैठक सर्कल प्रधान प्रभजोत सिंह ढिल्लों के धोगड़ी स्थित निवास स्थान पर हुई। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरिदर सिंह ढींडसा विशेष रूप से पहुंचे। इस मौके पर ढिल्लों ने कहा कि अकाली दल हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम करता रहा है और करता रहेगा। इस अवसर पर किसानों के हक में कृषि कानून रद किए जाने की भी वकालत की गई।

इस दौरान विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला ने अकाली दल जिला देहाती जत्थेबंदी में पार्टी के नए प्रतिनिधियों में सीनियर उपप्रधान सुरिदर सिंह शेरपुरी गांव शेखे, उपप्रधान अमरीक सिंह जंडूसिघा, वर्किंग कमेटी सदस्य कुलविदर सिंह गांव कबूलपुर, जंग बहादर सिंह संघा महासचिव व सर्कल प्रधान प्रभजोत सिंह ढिल्लों को सिरोपे डालकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जत्थेदार राजिदर सिंह ढिल्लों, चेतनपाल सिंह उपप्रधान पंजाब एसओआइ, जत्थेदार लखवीर सिंह, राजेश कुमार सरमस्तपुर, लखवीर सिंह राओवाली, राणा राओवाली, सुरजीत सिंह, सुक्खा नंगल, हरप्रीत सिंह कबूलपुर, जगदेव बंगड़ सरपंच मुबारकपुर, गुरिदर सिंह लाडी सरपंच कोटला, दिलबाग सिंह कोटला, बीबी मंजीत कौर, परविदर शर्मा, जोगी मदारां, लक्की मदारां, रंजीत सिंह नंगल, सुरजीत सिंह नूरपुर व अन्य मौजूद थे। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

नायब तहसीलदार जसविदर सिंह धंजू ने पदभार संभाला

नकोदर तहसील में नायब तहसीलदार जसविदर सिंह धंजू ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया। इससे पहले वे नकोदर तहसील में बतौर पटवारी, कानूनगो की सेवाएं निभा चुके हैं और अब पदोन्नत होकर नायब तहसीलदार लगाए गए हैं। वे 24 साल पटवार यूनियन तहसील नकोदर के प्रधान, 6 साल पटवार यूनियन जिला जालंधर के प्रधान व दो साल कानूनगो यूनियन जिला जालंधर के प्रधान रह चुके हैं।

chat bot
आपका साथी