मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने दूसरे दिन भी खंगाला पिम्स का रिकॉर्ड Jalandhar News

पिम्स प्रशासन पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम ने दूसरे दिन भी गहन जांच पड़ताल की।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 09:13 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 09:13 AM (IST)
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने दूसरे दिन भी खंगाला पिम्स का रिकॉर्ड Jalandhar News
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने दूसरे दिन भी खंगाला पिम्स का रिकॉर्ड Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। पिम्स प्रशासन पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम ने दूसरे दिन भी गहन जांच पड़ताल की। देर शाम को टीम वापस लौट गई। टीम ने पिम्स की ओर से गांव पासला में चलाए जा रहे कम्यूनिटी सेंटर का दौरा किया। इस दौरान वहां आने वाले मरीजों व ट्रेनिंग लेने वाले विद्यार्थियों का जायजा लिया। इसके बाद टीम दोबारा पिम्स पहुंची और रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की।

पिम्स के मुलाजिमों के अनुसार टीम ने 45 साल से कम आयु के सीनियर रेजीडेंस तथा 65 साल से अधिक आयु के शिक्षकों पर सवालियां निशान लगाएं। इसके अलावा मौके पर कई डॉक्टरों के न पहुंचने पर भी पिम्स प्रशासन से सवाल जवाब किए।

पिम्स के अस्पताल में इलाज करवाने आने वाले मरीजों की संख्या कम रहने पर भी कई सवाल उठे। पिम्स के रेजीडेंस डायरेक्टर अमित सिंह का कहना है कि टीम कार्यप्रणाली की जांच पड़ताल करने आई थी। उन्हें प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया गया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी