10 प्रतिशत से कम लेस वाले टेंडर शक के दायरे में, मेयर ने तीन टेंडरों पर रोक लगाई

मेयर जगदीश राजा ने 10 प्रतिशत से कम लेस वाले तीन टेंडरों को रद करने के निर्देश दिए है। शुक्रवार की वित्त एवं ठेका कमेटी की मी¨टग में भी कई टेंडर ऐसे हैं जो 2 से 5 प्रतिशत लेस पर दिए जाने हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:01 AM (IST)
10 प्रतिशत से कम लेस वाले टेंडर शक के दायरे में, मेयर ने तीन टेंडरों पर रोक लगाई
मेयर जगदीश राजा ने 10 प्रतिशत से कम लेस वाले तीन टेंडरों को रद करने के निर्देश दिए है।

जागरण संवाददाता, जालंधर : कम लेस पर चहेते ठेकेदारों को विकास कार्यो के टेंडर देने का खुलासा होने के बाद मेयर जगदीश राजा ने 10 प्रतिशत से कम लेस वाले तीन टेंडरों को रद करने के निर्देश दिए है। वीरवार को एफएंडसीसी मी¨टग में मेयर ने तीन टेंडरों को रोक दिया और शुक्रवार को होने वाली मी¨टग में भी ऐसे टेंडरों को रोकने की तैयारी है। शुक्रवार की वित्त एवं ठेका कमेटी की मी¨टग में भी कई टेंडर ऐसे हैं जो 2 से 5 प्रतिशत लेस पर दिए जाने हैं। मामला भड़कने के बाद अब ऐसे सभी टेंडर शक के दायरे में आ गए। मेयर जगदीश राजा ने वीरवार की मी¨टग में रखरखाव के एक टेंडर, जिस पर सिर्फ 0.1 प्रतिशत लैस आया था को रद करके दोबारा टेंडर लगाने के आदेश दिए। दो टेंडर जिन पर क्रमश 3.90 प्रतिशत और 5.65 प्रतिशत लेस आया है, उनको भी रोक दिया है। मेयर ने बीएंडआर ब्रांच के एसई को ठेकेदारों से बातचीत का अधिकार दिया है और कहा है कि ठेकेदारों को 10 प्रतिशत लेस देने के लिए तैयार किया जाए। अगर ठेकेदार नहीं मानते तो इन टेंडरों को भी रद करके दोबारा लगाया जाए। मेयर ने कहा है कि कुछ इलाकों में काम की मुश्किल को देखते हुए 10 प्रतिशत से कम लेस दिया जा सकता है लेकिन इसे साजिशन निगम को नुकसान पहुंचाने का कारण नहीं बनने देंगे। मंगलवार को यह बात सामने आई थी कि वार्ड नंबर 31 के बूटा मंडी इलाके की सड़क का निर्माण का टेंडर एक खास ठेकेदार को देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। बीएंडआर कमेटी के चेयरमैन जगदीश गग के नाम से वायरल हुए वाट्सएप मैसेज में ठेकेदारों को कहा गया था कि वह बूटा मंडी का टेंडर न भरें। इसे लेकर अब सत्तापक्ष कांग्रेस विपक्ष के निशाने पर भी आ गई है। इससे यह खुलासा हुआ है कि चहेते ठेकेदारों को कम लेस पर टेंडर देकर निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। -------- एडहाक कमेटी के मेंबरों ने गग के खिलाफ मोर्चा खोला, बर्खास्त करने की मांग चहेतों को कम लेस पर टेंडर जारी करने का खुलासा होने पर बीएंडआर एडहाक कमेटी के चेयरमैन जगदीश गग के खिलाफ कमेटी मेंबरों ने भी मोर्चा खोल दिया है। कमेटी मेंबर पार्षद हरशरण कौर हैप्पी, जसपाल कौर भाटिया व सरफो देवी ने कहा है कि चेयरमैन जगदीश गग की कार्यशैली से निगम को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पब्लिक फंड की बर्बादी हो रही है। मेंबरों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन गग न मी¨टग बुला रहे हैं और न ही विकास कार्याें पर मेंबरों से सलाह कर रहे हैं। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं जिससे निगम की छवि खराब हो रही है। कांग्रेस पार्षद हैप्पी और अकाली दल की पार्षद जसपाल कौर भाटिया ने कहा कि चेयरमैन ने कभी भी मेंबरों से एस्टीमेट, टेंडर और क्वालिटी की जांच पर सलाह नहीं की। चेयरमैन के कारण लोगों का नुकसान हो रहा है इसलिए उन्हें बीएंडआर कमेटी के चेयरमैन पद से बर्खास्त किया जाए। ----------- इधर एफएंडसीसी मी¨टग में 2.40 करोड़ के कार्यों को मंजूरी, तीन काम रुके जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम की एफएंडसीसी ने वीरवार को 2.40 करोड़ के काम मंजूर कर लिए हैं। तीन काम रोके गए हैं। इनमें से एक टेंडर को दोबारा लगाने के आदेश दिए गए हैं जबकि दो काम में ठेकेदार से ज्यादा लैस के लिए बातचीत की जाएगी। मेयर जगदीश राजा, कमिश्नर करनेश शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर सु¨रदर कौर, मेंबर ज्ञानचंद, गुर¨वदर ¨सह बंटी नीलकंठ, ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण ¨सह और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में कई सड़क निर्माण के टेंडर मंजूर किए गए हैं। इनमें काजी मोहल्ला, रास्ता मोहल्ला, न्यू पृथ्वी नगर, बाग करम बख्श, अर्जुन नगर, दोआबा चौक से पठानकोट चौक, गदईपुर, दोमोरिया पुल शिव मंदिर रोड, संतोखपुरा दरबार पीर बाबा रोड, विवेक नगर, वार्ड नंबर 39, संतोखपुरा सु¨रदर वे¨डग मॉल, दीन दयाल उपाध्याय नगर, काजी मोहल्ला, रास्ता मोहल्ला, न्यू पृथ्वी नगर, बाग करम बख्श, अर्जुन नगर, दोआबा चौक से पठानकोट चौक, दोमोरिया पुल शिव मंदिर रोड, संतोखपुरा दरबार पीर बाबा रोड, विवेक नगर, वार्ड नंबर 39, दीन दयाल उपाध्याय नगर की सड़कों को मंजूरी दी गई है। निगम के मेन आफिस की रिपेयर का टेंडर भी क्लियर कर दिया गया है। वार्ड नंबर 66 में सालाना रखरखाव का टेंडर दोबारा लगाया जाएगा। वार्ड नंबर 59 में संतोखपुरा की सु¨रदर वे¨डग मॉल और वार्ड नंबर 3 में गदईपुर की सड़क का काम 10 प्रतिशत लैस मिलने पर ही होगा।

chat bot
आपका साथी