Jalandhar Vegetable Rate List: बुधवार के लिए फल व सब्जियों की रेस्ट लिस्ट जारी, देखें क्या है भाव

जालंधर में फल तथा सब्जियों की कालाबाजारी रोकने के लिए मंडी बोर्ड ने लगातार तीसरे दिन फल तथा सब्जियों के दाम निर्धारित किए हैं। अतिरिक्त वसूली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मार्केट कमेटी के सचिव सुरेंद्र पाल का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया गया है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:33 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:33 AM (IST)
Jalandhar Vegetable Rate List: बुधवार के लिए फल व सब्जियों की रेस्ट लिस्ट जारी, देखें क्या है भाव
जालंधर में मंडी बोर्ड ने फल तथा सब्जियों के दाम निर्धारित किए हैं।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में फल तथा सब्जियों की कालाबाजारी रोकने के लिए मंडी बोर्ड ने लगातार तीसरे दिन फल तथा सब्जियों के दाम निर्धारित किए हैं। पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान जिला प्रशासन द्वारा रोजाना फल तथा सब्जियों के दाम निर्धारित किए जाते थे। इस बार मंडी बोर्ड द्वारा यह पहल की जा रही है। जिसके तहत फल तथा सब्जियों के क्वालिटी के मुताबिक रिटेल में बिक्री करने के धाम निर्धारित कर दिए हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त वसूली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मार्केट कमेटी के सचिव सुरेंद्र पाल का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया गया है।

12 मई को निर्धारित किए गए फल तथा सब्जियों के रेट प्रति किलो

- मटर 60 से 80 रु

- गोभी 20 से 25 रु

- गाजर 15 से 20 रु

- टमाटर 10 से 15 रु

- बैंगन 10 से 20 रु

- भिंडी 30 से 40 रु

- खीरा 10 से 20 रु

- बंद गोभी 10 से 20

- मूली 15 से 20

-  अदरक 50 से 70

-लहसुन 60 से 80

- प्याज 20 से 30

- बींस 30 से 40

- शिमला मिर्च 10 से 15

- हरी मिर्च 15 से 20

-  घिया लोकी 10 से 15

- हलवा 10 से 15

- करेला 20 से 40

- नींबू 60 से 80

फलों के रेट

- सेब : 80 से 200 रु

- केला : 45 से ‌60 रु दर्जन

- तरबूज 10 से 20 रू

- पपीता 30 से 50 रु

- आम 50 से 100 रु

-  खरबूजा 25 से 35 रु

- यहां करें शिकायत जिला मार्केट कमेटी सचिव सुरिंदर पाल शर्मा।

+919417387906

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी