मकसूदां सब्जी मंडी खुली पर नहीं पहुंचे खरीदार

वीकेंड लाकडाउन के बीच शनिवार को मकसूदां सब्जी मंडी खोली गई लेकिन खरीदार नहीं पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:00 PM (IST)
मकसूदां सब्जी मंडी खुली पर नहीं पहुंचे खरीदार
मकसूदां सब्जी मंडी खुली पर नहीं पहुंचे खरीदार

शाम सहगल, जालंधर

वीकेंड लाकडाउन के बीच शनिवार को मकसूदां सब्जी मंडी खोली गई, लेकिन, यहां पर खरीदार नहीं पहुंचे। कारण, लाकडाउन होने के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते रहे, जिसका असर मंडी में भी दिखाई दिया। उधर, जिला प्रशासन द्वारा सोमवार से जरूरी के साथ-साथ गैर जरूरी सामान की बिक्री करने वाली दुकानें भी खोलने की इजाजत देने व होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा व कैफे से टेक अवे व होम डिलीवरी की छूट देने के बाद मंडी में भीड़ और भी कम होने के आसार बन गए हैं।

यह पहला अवसर था जब एशिया की नामी मंडियों में शुमार मकसूदां सब्जी मंडी में पहुंचे आलू प्याज व कई सब्जियों के ट्रक अनलोड भी नहीं हो सके। कारण, एक तो मंडी में दिनभर खरीदारों की कमी रही तो वहीं दूसरी तरफ मंडी के शेड पर पहले से पड़े हुए सामान की बिक्री न होने से जगह की भी कमी थी। यही कारण रहा कि शनिवार को मंडी में पहुंचे आलू-प्याज से भरे ट्रक दिन भर अनलोड ही नहीं सके। मंडी में दिखेगा कारोबार खुलने का असर

व्यापारियों की मांग पर सोमवार से जरूरी के साथ-साथ गैर जरूरी सामान की दुकानें तथा कारोबार खोलने को लेकर जिला प्रशासन व सरकार ने छूट दे दी है। इसके चलते मिनी लाकडाउन के चलते बेरोजगार हुए लोगों को फिर से काम पर लौटने का अवसर भी मिल जाएगा। ऐसे में बेरोजगार हुए जो लोग मंडी में फल-सब्जी का कारोबार करने लगे थे, उनकी भीड़ भी खत्म हो जाएगी। इस बारे में मकसूदा मंडी के कारोबारी परमजीत सिंह बताते हैं कि मिनी लाकडाउन के बाद अधिकतर लोगों ने रोजी रोटी कमाने के लिए फल व सब्जी का काम शुरू कर लिया था। सोमवार से उनके कामकाज पर लौटने के बाद मंडी में निश्चित रूप से भीड़ कम हो जाएगी। सब्जी के थोक कारोबारियों की बढ़ी परेशानी

जिला मंडी अधिकारी व एसडीएम द्वारा शुक्रवार को सब्जी के थोक कारोबारियों के साथ हुई बैठक में सब्जी के व्यापारियों को मंडी के पीछे शिफ्ट करने का फैसला किया गया था। इसे लेकर दो दिन पहले तक किसी तरह की तैयारी न होने से सब्जी कारोबारियों की परेशानी बढ़ सकती है। जहां पर थोक कारोबारियों को शिफ्ट करना है, वहां पर न तो शेड बनाई गई है और न ही धूप से बचाव का कोई साधन है। गर्मी के मौसम में धूप के बीच सब्जी व फल की बिक्री करना आसाम नहीं होगा। उधर, मार्केट कमेटी के सचिव सुरिदरपाल शर्मा बताते हैं कि जिला प्रशासन व मंडी बोर्ड के मुताबिक ही सब्जी के थोक कारोबारियों से पीछे शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते ही मंडी में भीड़ कंट्रोल करना सबसे प्रमुख उद्देश्य है।

chat bot
आपका साथी