उल्लेखनीय योगदान दे रहा मां चितपूर्णी मंदिर ब्रह्मा अखाड़ा : भंडारी

पूर्व विधायक केडी भंडारी ने कहा कि मां चितपूर्णी मंदिर ब्रह्मा अखाड़ा प्रबंधक कमेटी विक्रमपुरा की तरफ से धार्मिक व सामाजिक कार्यो में उल्लेखनीय योगदान दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:30 PM (IST)
उल्लेखनीय योगदान दे रहा मां चितपूर्णी मंदिर ब्रह्मा अखाड़ा : भंडारी
उल्लेखनीय योगदान दे रहा मां चितपूर्णी मंदिर ब्रह्मा अखाड़ा : भंडारी

जागरण संवाददाता, जालंधर : पूर्व विधायक केडी भंडारी ने कहा कि मां चितपूर्णी मंदिर ब्रह्मा अखाड़ा प्रबंधक कमेटी विक्रमपुरा की तरफ से धार्मिक व सामाजिक कार्यो में उल्लेखनीय योगदान दिया जा रहा है। अखाड़ा परंपरा को प्रफुल्लित करने के लिए व्यापक प्रयास भी कर रहा है और आपदा के समय पूरा सहयोग भी किया जाता है। केडी भंडारी मंदिर कमेटी के चेयरमैन रमेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित फ्री वैक्सीनेशन कैंप व बैठक में पहुंचे थे। विशेष रूप से शामिल हुए पूर्व पार्षद अश्वनी भंडारी ने भी मंदिर के हो रहे विकास पर संतुष्टि जताई।

इससे पूर्व कोरोना से समूचे समाज को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई। मंदिर कमेटी के प्रधान नरेंद्र मोहन राणा व प्रवक्ता ललित मित्तल ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार की गाइडलाइंस का मंदिर में सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है। फ्री मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए जाते है। मौके पर योगेश्वर शर्मा, सोनू सूरी, हीरो बाबू सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी