जालंधर के करतारपुर में मां भगवती सेवा समिति ने की बैठक, गोशाला में नौ महामाई की पावन ज्योतियां लाने का निर्णय

करतारपुर में 16 सितंबर को सेवादार नौ पावन ज्योतियों को शहरवासियों के सहयोग से लाने के लिए गोशाला करतारपुर से रवाना होंगे। 17 सितंबर को पावन ज्योतियां लाने के बाद शहर की परिक्रमा की जाएगी। उसके उपरांत ज्योतियां गोशाला परिसर में स्थापित होंगी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 09:53 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 09:53 AM (IST)
जालंधर के करतारपुर में मां भगवती सेवा समिति ने की बैठक, गोशाला में नौ महामाई की पावन ज्योतियां लाने का निर्णय
जालंधर के करतारपुर में मां भगवती सेवा समिति ने बैठक का आयोजन किया।

संवाद सहयोगी, करतारपुर : मां भगवती सेवा समिति करतारपुर की बैठक प्रधान अनिल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें मां की नौ पावन ज्योतियां व एक हनुमान की ज्योति को लाने के बारे में निर्णय लिया गया। चेयरमैन धीरज सक्सेना, वाइस चेयरमैन प्रवीन चोपड़ा, प्रधान अनिल शर्मा व महंत प्रवीण विक्की ने बताया कि 16 से 19 सितंबर तक महामाई की पावन ज्योतियां करतारपुर में विराजमान रहेंगी। 16 सितंबर को सेवादार नौ पावन ज्योतियों को शहरवासियों के सहयोग से लाने के लिए गोशाला करतारपुर से रवाना होगे। 17 सितंबर को पावन ज्योतियां लाने के बाद शहर की परिक्रमा की जाएगी। उसके उपरांत ज्योतियां गोशाला परिसर में स्थापित होंगी।

इस दौरान शहर निवासी एक साथ 10 पावन ज्योतियों के दर्शन कर सकेंगे। 17 और 18 सितंबर को श्री दुर्गा स्तुति एवं अमृतवाणी का पाठ होगा। 19 सितंबर को सुबह 7 बजे कंजक पूजन के बाद मां की पावन ज्योतियों की आरती पूजन के बाद विदाई दी जाएगी। बैठक में महंत प्रवीण विक्की, प्रधान अनिल शर्मा, संदीप भाटिया, रिक्की सेठ, गुर¨वदर सिंह सन्नी, जतिन शर्मा, राजू अग्रवाल, अंशुल चोपड़ा, नीरज अरोड़ा, कपिल चौढा, विनोद कुंदरा, रामसरूप, स्वीटी शर्मा, बंकेश शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी