कोरोना वायरस के खात्मे के लिए किया मां बगलामुखी हवन

कोरोना वायरस से मुक्ति की कामना के लिए मां बगलामुखी यज्ञ का आयोजन वीरवार को प्राचीन शिव मंदिर दोमोरिया पुल में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:17 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 01:17 AM (IST)
कोरोना वायरस के खात्मे के लिए किया मां बगलामुखी हवन
कोरोना वायरस के खात्मे के लिए किया मां बगलामुखी हवन

जागरण संवाददाता, जालंधर : समूचे विश्व को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की कामना के लिए मां बगलामुखी यज्ञ का आयोजन वीरवार को प्राचीन शिव मंदिर, दोमोरिया पुल में हुआ। अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष 108 स्वामी सिकंदर महाराज की अध्यक्षता में आयोजित यज्ञ का आगाज श्री गौरी गणेश पूजा के साथ हुआ। सिकंदर महाराज ने कहा कि पर्यावरण का असर इंसान के स्वास्थ्य पर पड़ता है। विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ में आहुतियां देने से कई तरह की नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। गुरु मां नीरज रत्न सिकंदर ने मां बगलामुखी की उपासना की। इस मौके पर अखिल भारतीय दुर्गा सेना के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, जिला अध्यक्ष वैभव शर्मा, राकेश महाजन, सरबजीत कौर, ज्योति कश्यप, मनजोत, अमरजीत, कमल मल्होत्रा आदि मौजूद थे।

::::::::

मन जीतने वाला जग जीत सकता है : भारद्वाज

जागरण संवाददाता, जालंधर : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी, लंम्मा पिड की ओर से मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन वीरवार को हुआ। धाम के संचालक व संस्थापक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हवन का आगाज श्री गौरी गणेश पूजा के साथ हुआ। इसके उपरांत नवजीत भारद्वाज ने कहा कि मन जीतने वाला इंसान जग को जीत सकता है। संस्थान की ओर से पांच जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी। इसके लिए मंदिर में शारीरिक दूरी व सैनिटाइजेशन का प्रबंध किया गया है। यहां पंडित अविनाश गौतम, पंडित पिटू शर्मा, सुखदीप कौर, अमित कुमार, श्रीकंठ जज, समर विनीत धवन, सुरेंद्र सिंह, गुलशन शर्मा, नितिन जैन, जसबीर अरोड़ा, एडवोकेट राज कुमार, कुमार गौरव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी