सावन माह को लेकर मां बगलामुखी को लगे छप्पन भोग

सावन माह व गुरु पूर्णिमा को लेकर मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 01:24 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 01:24 AM (IST)
सावन माह को लेकर मां बगलामुखी को लगे छप्पन भोग
सावन माह को लेकर मां बगलामुखी को लगे छप्पन भोग

जागरण संवाददाता, जालंधर

सावन माह व गुरु पूर्णिमा को लेकर मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी, नजदीक लम्मा पिड चौक में मां पितांबरा (मां बगलामुखी) को छप्पन भोग लगाए गए। संस्थान के संस्थापक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन विजय सांपला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह का आगाज हवन यज्ञ के साथ हुआ। इसमें पंडित अविनाश गौतम व पंडित पिटू शर्मा ने श्री गौरी-गणेश, पंचोपचार, नवग्रह व कलश पूजन के साथ आहुतियां डलवाई।

इस दौरान विजय सांपला ने संस्थान की तरफ से किए जा रहे कार्यो की सराहना की। धर्म का प्रचार करने व समाज में धर्म के ज्ञान का प्रकाश करने में धार्मिक संस्थाओं की भूमिका अहम रही है। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि गुरु के बिना इंसान का जीवन अधूरा है। इंसान को अंधकार से प्रकाश की तरफ लेकर जाने में गुरु की भूमिका सदैव रही है। भवसागर से पार लगाने में भी गुरु ही आगे आते हैं। सावन माह के धार्मिक महत्व के बारे में बताते हुए संस्थान की तरफ से किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी। संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने मां की महिमा का गुणगान किया। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्षद विक्की कालिया, मधु राणा, भाजपा देहाती के प्रधान अमरजीत सिंह अमरी, डा. आशीष कपूर, डा. नवनीत कपूर, श्रीकंठ जज, हंसराज राणा, जोगिदर सिंह, विक्रम भसीन, अमरजीत सिंह, मुनीश शर्मा, विक्रांत शर्मा, बावा जोशी, करनेश संदल, संजीव शर्मा, श्रीगोपाल मालपानी, संजीव सांवरिया, रोहित बहल, अश्विनी शर्मा, गुलशन शर्मा, गौरव कोहली, डा. जसबीर अरोड़ा, हितेश, पंकज, राजेश महाजन, बावा खन्ना, मोहित बहल, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी