जालंधर में मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में हवन यज्ञ करवाया, नवजीत बोले- पांच विकारों का करें त्याग, होगी मोक्ष की प्राप्ति

जालंधर में मां बगलामुखी धाम लंबा पिंड चौक होशियारपुर रोड गुलमोहर सिटी में हवन यज्ञ करवाया गया। हवन यज्ञ का आगाज पंडित अविनाश गौतम व पंडित पिंटू शर्मा ने नवग्रह श्री गौरी गणेश व कुंभ पूजन के साथ किया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 11:16 AM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 11:16 AM (IST)
जालंधर में मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में हवन यज्ञ करवाया, नवजीत बोले- पांच विकारों का करें त्याग, होगी मोक्ष की प्राप्ति
जालंधर में मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में मां बगलामुखी धाम लंबा पिंड, चौक होशियारपुर रोड गुलमोहर सिटी के संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने कहा कि पांच विकारों का त्याग करके ही इंसान मोक्ष की प्राप्ति हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार को जीवन से निकालकर सकारात्मकता का संचार किया जा सकता है। संस्थान की तरफ से वीरवार को आयोजित मां बगलामुखी हवन यज्ञ के दौरान उन्होंने इंसान को इंसानियत का धर्म निभाने को प्रेरित किया। यज्ञ का आगाज पंडित अविनाश गौतम व पंडित पिंटू शर्मा ने नवग्रह, श्री गौरी, गणेश व कुंभ पूजन के साथ किया।

हवन यज्ञ में शंकर शर्मा बतौर मुख्य यजमान शामिल हुए। नवजीत भारद्वाज ने सभी विकारों के नुकसान के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी। हवन यज्ञ में जिले भर से शामिल हुए श्रद्धालुओं ने पावन आहुतियां दी। संस्था की तरफ से अतिथियों को सम्मानित किया गया। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एडवोकेट राज कुमार, शेखर सेठ, राकेश प्रभाकर, विवेक शर्मा, रोहित बहल, बावा जोशी, मुनीश शर्मा,मुकेश चौधरी, मधुकर कत्याल, मोहित बहल,राजेन्द्र कत्याल, अभिलक्षय चुघ, अशोक शर्मा, जसविंदर सिंह, गुरबाज सिंह, गुलशन शर्मा, संजीव, राजेश महाजन, गितेश, यज्ञदत्त, अश्वनी शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, विनोद खन्ना,लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, दिनेश चौधरी, पंकज,मानव शर्मा, दीपक सहित सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- गुरुद्वारा माडल टाउन में सजेगा दीवान

जालंधर में श्री गुरु नानक देवी जी के 552वें प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन में दो पहर के समागम किए जाएंगे। उसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। प्रबंधक कमेटी के प्रधान अजीत सिंह सेठी ने कहा कि सुबह के समागम में श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई स्वर्ण सिंह, भाई वरिंदर सिंह, गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी भाई फतेह सिंह, भाई यशपाल सिंह दीवाली शबद गायन के साथ संगत को निहाल करेंगे। कथावाचक भाई मुख्तयार सिंह, भाई बलबीर सिंह व एडवोकेट बीबी जसजीत कौर श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का बखान करेंगे।

chat bot
आपका साथी