गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं : भारद्वाज

मां बगलामुखी धाम लंबा पिड गुलमोहर सिटी धाम के संस्थापक व संचालक नवजीत भारद्वाज ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:08 PM (IST)
गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं : भारद्वाज
गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं : भारद्वाज

जागरण संवाददाता, जालंधर : मां बगलामुखी धाम, लंबा पिड गुलमोहर सिटी धाम के संस्थापक व संचालक नवजीत भारद्वाज ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि गुरु ही इंसान को सही दिशा की तरफ अग्रसर करते हैं। संस्था की तरफ से वीरवार को आयोजित मां बगलामुखी हवन यज्ञ के दौरान उन्होंने भक्तों को जीवन में गुरु के महत्व के बारे में विस्तार के साथ बताया। हवन यज्ञ का आगाज पंडित अविनाश गौतम व पंडित पिटू शर्मा ने नवग्रह, श्री गौरी, गणेश, कुंभ पूजन के साथ किया।

इसके उपरांत मुख्य यजमान प्रिया शर्मा ने परिवार सहित पूजा अर्चना करवाई। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि मां बगलामुखी की उपासना करने से तन व मन शुद्ध होते है। मंदिर कमेटी की तरफ से अतिथियों को सम्मानित किया गया। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट राज कुमार, अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा, गुरबाज सिंह, शैंकी, संजीव सांवरिया, मुनीश शर्मा, रोहित बहल, पंकज, मंजीत सैनी, राजेश महाजन, मानव शर्मा, बावा खन्ना, मोहित बहल, विकास अग्रवाल, राजीव, दिशांत शर्मा, अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, प्रवीण व सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी