मां बगलामुखी धाम में चांदी का मुकुट व छत्र अर्पित

मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी पुरानी होशियारपुर रोड में मासिक हवन यज्ञ का आयोजन रविवार को हुआ। संस्था के संस्थापक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हवन यज्ञ में डिप्टी मेयर हरसिमरत सिंह बंटी मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jan 2018 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2018 09:00 PM (IST)
मां बगलामुखी धाम में चांदी का मुकुट व छत्र अर्पित
मां बगलामुखी धाम में चांदी का मुकुट व छत्र अर्पित

जागरण संवाददाता, जालंधर : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी पुरानी होशियारपुर रोड में मासिक हवन यज्ञ का आयोजन रविवार को हुआ। संस्था के संस्थापक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हवन यज्ञ में डिप्टी मेयर हरसिमरत सिंह बंटी मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित हुए।

इस दौरान नवजीत भारद्वाज ने कहा कि हवन यज्ञ में पंजाब ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु शामिल हुए हैं, जिन्होंने मंदिर में भगवान हनुमान जी को चांदी का मुकुट तथा मां बगलामुखी को चांदी का छत्र अर्पित किया है। हवन यज्ञ का आगाज गौरी गणेश पूजन के साथ हुआ। इसके उपरांत मां बगलामुखी की माला जाप किया गया। मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों ने हवन यज्ञ में आहुतिया डाली। इस मौके पर भारतीय सेना व समाज के लिए मंगल कामना की गई। मां बगलामुखी की आरती के उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर श्रीकंठ जज, दिनेश बहल, मुनीश शर्मा, मनी भारद्वाज, सोहित शर्मा, विककी कालिया, पवन शर्मा, बल¨जदर ¨सह, सुशील भट्टी, द¨वदर शर्मा, अनिल शर्मा, कुलवंत ¨सह, विजय खुल्लर, रोहित शर्मा, नरेश वर्मा, भरत काकडीया, अनु कुमरा, नीरज पाठक, हंसराज राणा, अर¨वदर ¨सह, विजय सहगल, वरुण बाली, ¨मदी जलोटा, वरून जलोटा, दिवाकर भारद्वाज, सौरभ मलहोत्रा, अनमोल भारद्वाज, एडवोकेट राज कुमार, राकेश चडडा, मुनीश मागो, पंडित ¨पटू शर्मा, पंडित अविनाश गौतम व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी