Ludhiana Covid News Update: दूसरे दिन भी कोरोना से कोई मौत नहीं, 43 नए पॉजिटिव केस मिले

लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को अस्पतालों में भर्ती जिले के रहने वाले किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। इससे सेहत विभाग व जिला प्रशासन ने राहत महसूस की। 43 नए मामलों में एक गर्भवती महिला एक हेल्थ केयर वर्कर और आठ अंडर ट्रायल शामिल हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:23 PM (IST)
Ludhiana Covid News Update: दूसरे दिन भी कोरोना से कोई मौत नहीं, 43 नए पॉजिटिव केस मिले
लुधियाना में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार घट रहा है। सांकेतिक चित्र।

जासं, लुधियाना। महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और महामारी से मौतें थमने का क्रम जारी है। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को अस्पतालों में भर्ती जिले के रहने वाले किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।  इससे सेहत विभाग व जिला प्रशासन ने राहत महसूस की। दूसरी तरफ, कोरोना के 43 नए मामले मिले हैं। इनमें से एक गर्भवती महिला, एक हेल्थ केयर वर्कर और आठ अंडर ट्रायल शामिल हैं।

एक्टिव केस घटकर 440 बचे

उधर, एक्टिव केस भी कम होकर अब केवल 440 ही रह गए हैं। जिले के निजी अस्पतालों में भर्ती अब केवल 66 कोरोना संक्रमित ही भर्ती हैं। सिविल अस्पताल में 23 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। वहीं, होम आइसोलेशन में 308 संक्रमित हैं। यहीं नहीं, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.10 फीसद तक पहुंच गई है। जिले में अब तक 86824 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 84304 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं जिले के रहने वाले 2080 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी