एलपीयू 150 विद्यार्थियों को 100 फीसद स्कालरशिप पर भेजेगा विदेश

एलपीयू सेमेस्टर एब्राड प्रोग्राम के तहत 150 विद्यार्थियों को 100 फीसद स्कालरशिप देकर विदेश भेजेगा। स्कालरशिप स्कीम के तहत विद्यार्थी यूनिवर्सिटी से विदेशी पार्टनर यूनिवर्सिटी में एक सेमेस्टर पूरा करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 05:35 PM (IST)
एलपीयू 150 विद्यार्थियों को 100 फीसद स्कालरशिप पर भेजेगा विदेश
एलपीयू 150 विद्यार्थियों को 100 फीसद स्कालरशिप पर भेजेगा विदेश

जासं, जालंधर : एलपीयू सेमेस्टर एब्राड प्रोग्राम के तहत 150 विद्यार्थियों को 100 फीसद स्कालरशिप देकर विदेश भेजेगा। स्कालरशिप स्कीम के तहत विद्यार्थी यूनिवर्सिटी से विदेशी पार्टनर यूनिवर्सिटी में एक सेमेस्टर पूरा करेंगे। विद्यार्थियों को यह अवसर कनाडा, यूएसए, ब्रिटेन, अस्ट्रेलिया, फ्रांस सहित अन्य देशों की 43 यूनिवर्सिटी में चल रहे प्रोग्राम के तहत मिलेगा। एडिशनल डायरेक्टर अमन मित्तल ने बताया कि दुनियाभर में 200 से अधिक यूनिवर्सिटियों के साथ एलपीयू काम कर रहा है। इस साल एक कदम आगे बढ़कर सेमेस्टर एब्राड प्रोग्राम बनाया है, जहां विद्यार्थियों को किसी विदेशी विश्वविद्यालय को कोई ट्यूशन फीस नहीं देनी पड़ती है और वे कनाडा, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और कई अन्य देशों के विश्वविद्यालयों में एक पूरा सेमेस्टर बिता सकते हैं। यूनिवर्सिटी का इंटरनेशनल आफिस विद्यार्थियों को आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने और वीजा प्रक्रिया में भी उनकी मदद करेगा।

chat bot
आपका साथी