ओलंपिक में पदक जीतने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करेगा एलपीयू

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 11 विद्यार्थी टोक्यो ओलिंपिक में भाग ले रहे हैं। पदक जीतने पर नकद इनाम मिलेगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:39 PM (IST)
ओलंपिक में पदक जीतने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करेगा एलपीयू
ओलंपिक में पदक जीतने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करेगा एलपीयू

जागरण संवाददाता, जालंधर : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के 11 विद्यार्थी टोक्यो ओलिंपिक गेम्स में कुश्ती, हाकी व एथलेटिक्स में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ओलिंपिक में भाग ले रहे भारतीय दल में से दस प्रतिशत विद्यार्थी एलपीयू के हैं। एलपीयू ने टोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने वाले अपने विद्यार्थियों के लिए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेताओं को 50 लाख रुपये, रजत को 25 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वालों को 10 लाख रुपये से नवाजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों की प्रतिभा पर भरोसा है और पदक जीतने की उम्मीद है। ओलिंपिक में देश को गौरव दिलाने के लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमारे लिए बहुत बड़ा फोकस है। महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक जीतने वाली मंजू रानी ने एलपीयू से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। एलपीयू की छात्रा उन्नति शर्मा ने सीनियर नेशनल रैंकिग जूडो चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक जीता है। निषाद कुमार ने 12वीं फैजा इंटरनेशनल चैंपियनशिप में पुरुषों की हाईजंप श्रेणी-टी 46/47 में स्वर्ण जीता था। चांसलर ने कहा कि एलपीयू अपने होनहार एथलीटों को सौ प्रतिशत स्कालरशिप प्रदान करता है, जिसमें पूर्ण शुल्क माफी, मुफ्त आवास, बोर्डिग, खेल उपकरण खरीदने के लिए वित्तीय सहायता, विभिन्न टूर्नामेंटों में भाग लेना, कोचिग और बुनियादी ढांचा शामिल है। विश्वविद्यालय में ओलिंपिक आकार के सभी मौसम के इनडोर स्विमिग पूल, डाइविग पूल और वार्मिग पूल, 16 बैडमिटन कोर्ट, कई स्क्वाश कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, शूटिग रेंज आदि सहित बेहतरीन शैक्षणिक और स्पो‌र्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर है।

chat bot
आपका साथी