एलपीयू का उलान बातर के गवर्नर ऑफिस के साथ हुआ करार

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का मंगोलिया की राजधानी उलान बातर के गवर्नर ऑफिस के साथ करार हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 01:48 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 01:48 AM (IST)
एलपीयू का उलान बातर के गवर्नर ऑफिस के साथ हुआ करार
एलपीयू का उलान बातर के गवर्नर ऑफिस के साथ हुआ करार

जागरण संवाददाता, जालंधर : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का मंगोलिया की राजधानी उलान बातर के गवर्नर ऑफिस के साथ करार हुआ है। इस पर यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल, मंगोलिया की सिटी उलान बातर के डिप्टी गवर्नर खलियुनबात म्यागमारजव ने हस्ताक्षर किए। यह हस्ताक्षर समारोह मंगोलिया के राष्ट्रपति कल्तमागीनी बत्तूगा के नई दिल्ली में दौरे के दौरान हुआ, जहां भारत सरकार में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे। इस सहयोग के तहत एलपीयू उलान बातर सरकार के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पर पाठ्यक्रम भी डिजाइन करेगा, जो अंग्रेजी और मंगोलियाई दोनों भाषाओं में होगा। एलपीयू कैंपस में ही वहां के शिक्षकों और कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में टीचिग तथा रिसर्च प्रशिक्षण कार्यक्रम भी प्रदान करने के साथ-साथ कैंपसों को पेपरलैस बनाएगा। उपराज्यपाल खलियुनबात का कहना है कि मंगोलिया में माध्यमिक स्कूल स्तर पर आइटी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना हमारे लिए अनिवार्य है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह करार किया गया है। एलपीयू के डिवीजन ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के एडिशनल डायरेक्टर अमन मित्तल ने कहा टेक्नोलॉजी किसी भी विकसित वैश्विक अर्थव्यवस्था की रीढ़ समान है। इस पार्टनरशिप से तीन अपेक्षाएं शैक्षणिक सहयोग, अध्ययन अनुदान और परामर्श हैं।

chat bot
आपका साथी