LPU के लिए गर्व के पल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट सम्माम को जून में मिलेगा विजनरी लीडर अवार्ड

जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे बांग्लादेश के अंतरर्राष्ट्रीय छात्र सम्माम इब्न सहादत को विजनरी लीडर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह इसी वर्ष आंध्रा प्रदेश के सीयूटीएम संस्थान में जून को होगा ।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:25 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:25 AM (IST)
LPU के लिए गर्व के पल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट सम्माम को जून में मिलेगा विजनरी लीडर अवार्ड
एलपीयू के अंतरर्राष्ट्रीय छात्र सम्माम इब्न सहादत को विजनरी लीडर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

जालंधर, जेएनएन। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अंतरर्राष्ट्रीय छात्र सम्माम इब्न सहादत को विजनरी लीडर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह इसी वर्ष आंध्रा प्रदेश के सीयूटीएम संस्थान में जून को होगा।

मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले सम्माम को सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को बढ़ावा देने और भारत को एक सच्ची महाशक्ति बनाने में योगदान देने के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के प्रति इस पुरस्कार की श्रेणी के तहत नामित किया गया। प्रत्येक वर्ष आईएसआईई इंडिया संस्था उन व्यक्तियों, संस्थानों, संगठनों की विशेष पहचान करता है, जिन्होंने उल्लेखनीय शैक्षणिक उपलब्धियों, उत्कृष्ट कार्य, अनुकरणीय प्रोफेशनल  सेवाओं और व्यक्तिगत श्रेष्ठता द्वारा  खुद की पहचान बनाई हो।

यूनिवर्सिटी चांसलर अशोक मित्तल ने कम उम्र में ही वैश्विक मान्यता प्राप्त करने पर इस अंतरर्राष्ट्रीयकरण-उत्साही व होनहार विद्यार्थी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सम्माम ने करुणा को गहराई से आत्मसात कर लिया है और वह दुनिया में खुशी लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। वर्तमान महामारी युग में युवा समाज का एक नया चेहरा है। कुछ दिनों पहले उन्हें यूथ एक्शन फार बेटर वर्ल्ड में उनके सराहनीय कार्य के लिए सबसे आकांक्षी युवा कार्यकर्ता और वैश्विक युवा नेता के रूप में भी घोषित किया गया था। एसडीजी को प्राप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के दौरान  सम्माम ने सबसे बड़ी संख्या में 90 से अधिक क्रियाओं और गतिविधियों में भाग लिया। वे सितंबर में अमेरिका के न्यूयॉर्क में वैश्विक नेता के रूप में 32 से अधिक देशों के चुने हुए 250 से अधिक युवाओं का नेतृत्व करेंगे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी