नेशनल यूथ फेस्टिवल-2021 में एलपीयू का जलवा, स्टूडेंट्स ने 10 मेडल जीतकर मनवाया टैलेंट

24वें नेशनल यूथ फेस्टिवल-2021 में पंजाब ने कुल 23 पदक जीते। इनमें से दस अकेले एलपीयू के स्टूडेंट्स के नाम रहे। एलपीयू ने 5 गोल्ड और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत ही पंजाब फेस्ट की विनर्स ट्राफी अपने नाम करने में कामयाब रहा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 05:46 PM (IST)
नेशनल यूथ फेस्टिवल-2021 में एलपीयू का जलवा, स्टूडेंट्स ने 10 मेडल जीतकर मनवाया टैलेंट
24वें नेशनल यूथ फेस्टिवल-2021 में एलपीयू के स्टूडेंट्स ने दस मेडल जीते हैं।

जालंधर, जेएनएन। 24वें नेशनल यूथ फेस्टिवल-2021 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन कर पांच गोल्ड सहित कुल दस मेडल जीतकर अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत ही पंजाब फेस्ट की विनर्स ट्राफी अपने नाम करने में कामयाब रहा। पंजाब ने कुल 23 पदक जीते। इनमें से दस अकेले एलपीयू के स्टूडेंट्स के नाम रहे। एलपीयू ने 5 गोल्ड और 5 कांस्य सहित भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के बीच सबसे ज्यादा पदक जीते। इसकी तुलना में अन्य सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालय व्यक्तिगत रूप से 4 से अधिक स्वर्ण पदक नहीं जीत सके।

24वें नेशनल यूथ फेस्टिवल-2021 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने कुल दस पदक अपने नाम किए।

यूनिवर्सिटी के होनहार विद्यार्थियों को बधाई देते हुए एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने उनकी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि फेस्ट में स्टूडेंट्स ने राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारे, साहस और रोमांच की अनुकरणीय भावना प्रदर्शित की है।

24वें नेशनल यूथ फेस्टिवल-2021 में प्रस्तुति देते हुए एलपीयू के स्टूडेंट्स। इवेंट में उन्होंने पांच गोल्ड और इतने ही ब्रांज जीतकर बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

इस वर्ष उत्सव की थीम 'युवाह-उत्साह नए भारत का' थी। इस उत्सव को तीन भागों में कवर किया गया था। इसमें संगीत, नृत्य, रंगमंच सहित बहुत कुछ शामिल किया गया। बता दें कि भारत सरकार का युवा मामले और खेल मंत्रालय वर्ष 1995 से राष्ट्रीय युवा महोत्सव (एनवाईएफ) का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष कोविड-19 के कारण, मंत्रालय ने ऑनलाइन आयोजन करने का निर्णय लिया था और प्रत्येक राज्य को अपनी प्रतिभा को सामने लाने की अनुमति दी थी।

chat bot
आपका साथी