बचाव साधनों के साथ ही समाज की सुरक्षा संभव : चावला

लायंस क्लब जालंधर सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह चावला ने कहा कि कोविड-19 के बचाव साधनों को अपनाकर अपने साथ-साथ समाज की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:33 PM (IST)
बचाव साधनों के साथ ही समाज की सुरक्षा संभव : चावला
बचाव साधनों के साथ ही समाज की सुरक्षा संभव : चावला

जासं, जालंधर : लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321 डी के पूर्व गवर्नर व लायंस क्लब जालंधर सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह चावला ने कहा कि कोविड-19 के बचाव साधनों को अपनाकर अपने साथ-साथ समाज की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए सरकार के निर्देशों की पालना ईमानदारी के साथ करनी होगी। क्लब की तरफ से माता प्रीतम कौर चेरिटेबल डिस्पेंसरी अमर गार्डन एक्सटेंशन में आयोजित कोरोना वैक्सीन कैंप के दौरान उन्होंने बचाव साधनों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी। कैंप के दौरान हरदीप सिंह खड़का मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने लायंस क्लब जालंधर सेंट्रल तथा माता प्रीतम कौर चेरिटेबल डिस्पेंसरी की तरफ से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। मौके पर क्लब के सचिव दमनदीप सिंह चावला, कैशियर अरविद सूद, आरके चावला, ऋषभ जैन व योगेश सहगल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी