एलकेसी के विद्यार्थियों का पीटीयू से रहा शानदार परिणाम

एलकेसी टेक्निकल कैंपस से बीबीए और बी.काम आनर्स के विद्यार्थियों का पीटीयू से शानदार नतीजा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:09 PM (IST)
एलकेसी के विद्यार्थियों का पीटीयू से रहा शानदार परिणाम
एलकेसी के विद्यार्थियों का पीटीयू से रहा शानदार परिणाम

जासं, जालंधर : एलकेसी टेक्निकल कैंपस से बीबीए और बी.काम आनर्स के विद्यार्थियों का पीटीयू से शानदार नतीजा रहा। इसमें 17 विद्यार्थियों ने आठ एसजीपीए, 31 विद्यार्थियों ने सात और 15 विद्यार्थियों ने छह एसडीपीए हासिल किए। बीबीए चार से सुदीक्षा ने 9.26 से पहला, आकाशदीप कौर, अनुजापाल और दीक्षा ने 8.59 से दूसरा, चेतना 8.52 से तीसरा, नरिदर कुमारी 8.48 से चौथा, ज्योति कुमारी 8.30 से पांचवां, प्रजाना ने 8.22 से छठा, शिवानी 8.15 से सातवां, अलीशा ने 8.07 से आठवां, बीकाम आनर्स सेमेस्टर चार से मेंरिया कौशिक, सुखजिदर कौर ने 8.44 से पहला, अमनदीप ने 8.37 से दूसरा, सोफिया ने 8.22 से तीसरा, प्रभजोत कौर ने 8.15 से चौथा, मनप्रीत कौर ने 8 से पांचवां, गगनदीप कौर, हरलीनकौर और नकिता महे ने 7.9 से छठा, प्रभजोत कौर और शिवम ने 7.85 से सातवां, सोनू कुमार सिंह ने 7.70 एसजीपीए के साथ आठवां स्थान हासिल किया। डायरेक्टर सुखबीर सिंह चट्ठा, डायरेक्टर डा. एसके सूद ने विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा।

chat bot
आपका साथी