एलकेसी टेक्निकल कैंपस में कराया तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

एलकेसी टेक्निकल कैंपस के स्कूल आफ मैनेजमेंट ने नेशनल इंस्टीट्यूट से क्यूरिटी मार्केट्स के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अनीता सैनी ने सुरक्षा बाजार में निवेश के लिए पूर्व शर्त के बारे में जागरूकता किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:42 PM (IST)
एलकेसी टेक्निकल कैंपस में कराया तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
एलकेसी टेक्निकल कैंपस में कराया तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

जासं, जालंधर : एलकेसी टेक्निकल कैंपस के स्कूल आफ मैनेजमेंट ने नेशनल इंस्टीट्यूट से क्यूरिटी मार्केट्स के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अनीता सैनी ने सुरक्षा बाजार में निवेश के लिए पूर्व शर्त के बारे में जागरूकता किया।

मैनेजमेंट विभाग के एचओडी डा. इंद्रपाल सिंह ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में किसी मुश्किल समय के लिए वित्तीय बाजारों और वित्तीय साधनों में पैसा बचाना और निवेश करना चाहिए। रिसोर्सपर्सन ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आठ सेशन का आयोजन किया। अंत में एसोसिएट प्रोफेसर डा. सोनू दुआ ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। अकादमिक अफेयर्स डायरेक्टर सुखबीर सिंह चट्ठा, डायरेक्टर डा. एसके सूद ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद साबित होते हैं।

chat bot
आपका साथी