एलकेसी टेक्निकल कैंपस ने मनाया साक्षरता दिवस

लायलपुर खालसा कालेज टेक्निकल कैंपस में साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 05:55 PM (IST)
एलकेसी टेक्निकल कैंपस ने मनाया साक्षरता दिवस
एलकेसी टेक्निकल कैंपस ने मनाया साक्षरता दिवस

जासं, जालंधर : लायलपुर खालसा कालेज टेक्निकल कैंपस में साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में अभियान चलाया गया। लोगों को सम्मान, मानवाधिकारों और साक्षरता के एजेंडों के बारे में बताया गया। एचओडी आईटी निधि चोपड़ा, मैनेजमेंट के एचओडी डा. इंद्रपाल सिंह सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की और निरंतर इस तरह के कार्यों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

आरकेएम गीता मंदिर में बांटा गया सामान

आरकेएम गीता मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल माडल टाउन में एडुयूथ फाउंडेशन ने साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में प्रोग्राम करवाया। इसमें 250 विद्यार्थियों को नोटबुक, स्टेशनरी आदि का सामान दिया गया। इस मौके पर प्रिसिपल अबकार सिंह, वाइस प्रिसिपल वरिदरजीत कौर, परमप्रीत गिल, दिनकर डोगरा, शामलाल, गुरकीरत तूर, उज्जवलदीप सिंह, गुरिदर चीमा, परमिदर कौर, दिलजोत कौर, प्रीत इंदर सिंह, सन्नी लाली मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी