LIVE Jalandhar Coronavirus News Update: 18 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट, कुल संक्रमित अब 751

LIVE Jalandhar Coronavirus News Update जिले में वीरवार को कोरोना के 18 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:42 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:31 PM (IST)
LIVE Jalandhar Coronavirus News Update:  18 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट, कुल संक्रमित अब 751
LIVE Jalandhar Coronavirus News Update: 18 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट, कुल संक्रमित अब 751

जालंधर, जेएनएन। जिले में वीरवार को कोरोना के 18 नए केस रिपोर्ट किए गए। ताजा मामलों के साथ जालंधर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 751 हो गया है। 18 मरीजों में 12 पुरुष व 6 महिलाएं हैं। दो मरीज दूसरे जिले के हैं। नए संक्रमितों में पिम्स, मखदूमपुरा, राम नगर, भोगपुर, कोट पक्षियां से एक-एक मरीज शामिल है। वहीं, 4 मरीज सुराजगंज के हैं। एक-एक संक्रमित लक्ष्मीपुरा, गांव रंधावा, गांव रूरावल पासला, लेसड़ीवाल, गिल शेेखावाल, (नकोदर), गांव बलखौणा व अन्य के हैं।

27 मरीजों ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग, मिली छुट्टी

जालंधर। वीरवार को कोविड केयर सेंटर से 27 कोरोना मरीजों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। इन मरीजों में किरन कुमार, गोपाल, राहुल शर्मा, विकाओ राज, तारा सिंह, सुखजिंदर सिंह, राणा लाल, बलविंदर सिंह, बलबीर सिंह, तनूजा, खातियान, सुमित, गुलशन, सुनीता, विरोधी राम, धरमिंदर, मंगा राम, कुलदीप कौर, गुरजीत कुमार, राजा राम, काजल, सुनीता, रमेश लाल, अनु, नील कुमार, आशा रानी, तरसेम लाल व जतिन शामिल हैं।

इससे पहले, कोरोना ने बुधवार को दो सेना के जवान व एक डॉक्टर सहित 16 लोगों को अपनी चपेट में लिया। हालांकि सेहत विभाग ने 11 लोगों की पुष्टि की है। सेना के जो दो जवान पॉजिटिव पाए गए हैं वे जालंधर छावनी में सेना के अस्पताल में दाखिल हैं। इनमें से एक उत्तर प्रदेश तथा दूसरा तामिलनाडू से आया था।

दोनों के सैंपल जांच के लिए सेहत विभाग को भेजे गए थे। इसी तरह पटेल अस्पताल के 44 साल के डॉक्टर का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अन्य मरीजों में एक गर्भवती महिला, एक दिल्ली से अमन नगर में मायके आई महिला, सीआइए स्टाफ के पॉजिटिव आए मुलाजिम के पिता तथा गत दिवस गुरु नानकपुरा वेस्ट में कोरोना से मरे जोगिंदर पाल का बेटा भी शामिल है।


इसी तरह पिम्स में तैनात दूसरे लैब टेक्नीशियन को भी कोरोना होने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है। लुधियाना से 60 व 61 साल के पुरुष तथा  60 साल की महिला, गुरु गोबिंद सिंह नगर 82 साल की महिला तथा सोढल नगर रहने वाल 47 साल का पुरुष ट्रूनेटमशीन से पॉजिटिव पाएं गए।

26 मरीजों को छुट्टी देकर घर भेजा
सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह का कहना है कि जिले में 16 मरीजों को कोरोना होने के मामले सामने आए है। इनमें विभाग के पास 11 मरीजों की रिपोर्ट पहुंची है। निजी लैब व ट्रूनेट मशीन से हुए टेस्टों का विवरण आना बाकी है। विभाग की ओर से 324 सैंपल जांच के लिए सरकारी लैबोरेटरी फरीदकोट में भेजे गए। 343 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 26 मरीजों को छुïट्टी देकर घर भेजा गया है।

ये लाेग पॉजिटिव
बच्चा 01
पुरुष 10
महिलाएं 05
दो सेना के जवान
एक गर्भवती महिला
----
एकता नगर 1
अमन नगर 1
न्यू गोपाल नगर 1
पतारा गांव 01
मखदूमपुरा 01
गोल्डन एवेन्यू 01
अबादपुरा 01
गांव हरूना  01
तामिलनाडू 01
गुरु नानकपुरा वेस्ट 01
पटेल अस्पताल 01
गुरु गोबिंद सिंह नगर 01
सोढल नगर 01
दिलबाग नगर 01
टांडा रोड 01
सुराजगंज 01
-----

-----
कोरोना मीटर
आज संक्रमित : 11
आज मौत : 00
कुल संक्रमित : 733
अब तक स्वस्थ : 476
एक्टिव केस : 242
कुल मौत : 22

chat bot
आपका साथी