जालंधर के रंधावा मसंदा की कालोनी में लायंस क्लब ने 200 पौधे लगाए, देखभाल की भी ली जिम्मेदारी

डीपी छाबड़ा ने कहा कि पौधारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। पेड़ सभी को ऑक्सीजन देते हैं इसके अलावा पशु-पक्षियों के लिए भी एक आवास के रूप में सहायता करते हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:58 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 01:58 PM (IST)
जालंधर के रंधावा मसंदा की कालोनी में लायंस क्लब ने 200 पौधे लगाए, देखभाल की भी ली जिम्मेदारी
जालंधर में लायंस क्लब की ओर से 200 पौधे लगाए गए।

जागरण संवाददाता, जालंधर। लायंस क्लब जालंधर के प्रधान जेपीएस सिद्धू व मुख्य मेहमान पूर्व प्रधान डीपी छाबड़ा की रहनुमाई में रंधावा मसंदा की नई कॉलोनी में 200 पौधे लगाए। छाबड़ा ने कहा कि पौधारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। पेड़ सभी को ऑक्सीजन देते हैं इसके अलावा पशु-पक्षियों के लिए भी एक आवास के रूप में सहायता करते हैं। सिद्धू ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमारा क्लब लगातार पौधे लगाने के प्रोजेक्ट कर रहा है। हरभजन सिंह सैनी ने खास तौर पर एचएस बेदी व परमजीत सैनी का इस प्रोजेक्ट को कामयाब करने में और मुख्य सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि यह पौधे पालने व इनकी देखभाल भी आप ही कि जिम्मेदारी है और सभी आए हुए सदस्यों का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर सचिव प्रभजोत सिद्धू, पीआरओ अरुण वशिष्ट, जगन नाथ सैनी की एके बहल, गोपाल कृष्ण लूंबा, राजेश पासी, मोहित सलूजा, मास्टर कृष सलूजा, गगनदीप पायलट, ग्रेटर कैलाश निवासी और रंधावा मसंदा निवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी