दिवाली पर जरूरतमंदों को कंबल बांटेगा लायंस क्लब करतारपुर, बैठक के बाद प्रधान सूद ने की घोषणा

लायंस क्लब करतारपुर के प्रधान रजनीश सूद की देखरेख में जनरल मीटिंग स्थानीय होटल में आयोजित की गई। इसमें आगामी नवंबर महीने में समाज सेवा संबंधी कार्य करने पर चर्चा की गई। साथ ही दीपावली पर जरूरतमंदों की सेवा के बारे में बताया गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 03:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 03:42 PM (IST)
दिवाली पर जरूरतमंदों को कंबल बांटेगा लायंस क्लब करतारपुर, बैठक के बाद प्रधान सूद ने की घोषणा
करतारपुर में बैठक करते हुए लायंस क्लब के सदस्य। जागरण

संवाद सहयोगी, करतारपुर। लायंस क्लब करतारपुर के प्रधान रजनीश सूद की देखरेख में जनरल मीटिंग स्थानीय होटल में आयोजित की गई। इसमें आगामी नवंबर महीने में समाज सेवा संबंधी कार्य करने पर चर्चा की गई। इस दौरान लायंस क्लब के सदस्यों ने अपने विचार रखें | वहीं, लायन सदस्य नितिन अग्रवाल के करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का चेयरमैन बनने पर उन्हें सम्मानित किया गया। 

बैठक में क्लब के प्रधान रजनीश सूद बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए जरूरतमंदों को 101 कंबल बांटे जाएंगे तथा दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने विभिन्न प्रोजेक्टों के संबंध में अपने विचार रखे। इससे पहले प्रधान रजनीश सूद, नवीन जैन सेक्रेटरी, राहुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष और अनीष अग्रवाल पीआरओ ने पहुंचे हुए मेहमानों एवं लायन सदस्यों का स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला कैबिनेट सेक्रेटरी सुरजीत सिंह वालिया, प्रिंस अरोड़ा, राजकुमार अरोड़ा, प्रदीप कालिया, एडवोकेट नवीन जैन, अनीष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, प्रवीण वर्मा, डा. सुभाष सरदाना, एडवोकेट मनजीत जैन, योगेश सूरी, बलबीर राणा, राकेश अरोड़ा, अनिल वर्मा, बोध प्रकाश साहनी, बब्बू धीमान, ललित चड्ढा, अश्विनी बाबा, रमेश सूरी, एडवोकेट कृष्ण शर्मा, सौरभ गुप्ता, राहुल शर्मा, एडवोकेट प्रवीन चोपड़ा, नवदीप चोपड़ा, मुनीश ओहरी, दविंदर छिपरा, वरुण बावा, नितिन अग्रवाल, मनजीत सिंह, सुनील कुमार, राजेश कुमार , राजदीपक वर्मा, राहुल अग्रवाल, आदि मौजूद थे।

वालीबाल मैच में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, करतारपुर। वीरवार को माता गुजरी खालसा कालेज में वालीबाल मैच प्रिंसिपल डा. कंवलजीत कौर की देखरेख में करवाए गए। इस दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। फिजिकल विभाग के इंचार्ज राजवीर सिंह एवं बड़ी ग्रुप के सीनियर बड़ी सुखबीर रूबी तथा करमवीर कौर द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों में मैच करवाए गए। इसमें अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शानदार प्रदर्शन करते हुए फतेह सिंह हाउस ने बाजी मारी। प्रिंसिपल कंवलजीत कौर ने बताया इन खेलों को करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अनुशासन की भावना पैदा करना है। 

chat bot
आपका साथी