रजनीश सूद की प्रधानगी में हुई पहली बैठक में नए प्रोजेक्टों पर की चर्चा

लायंस क्लब जिला-321 डी के अंतर्गत करतारपुर लायंस क्लब के नए बने प्रधान रजनीश सूद की अध्यक्षता में पहली मीटिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:35 PM (IST)
रजनीश सूद की प्रधानगी में हुई पहली बैठक में नए प्रोजेक्टों पर की चर्चा
रजनीश सूद की प्रधानगी में हुई पहली बैठक में नए प्रोजेक्टों पर की चर्चा

संवाद सहयोगी, करतारपुर : लायंस क्लब जिला-321 डी के अंतर्गत करतारपुर लायंस क्लब के नए बने प्रधान रजनीश सूद की अध्यक्षता में पहली मीटिग की गई। सभी लायन सदस्यों से वर्ष 2021-22 में होने वाले प्रोजेक्टों पर चर्चा की गई। मीटिग में विशेष रूप से पहुंचे उप जिला गवर्नर-टू एसपी सोंधी पहुंचे। जिला कैबिनेट सेक्रेटरी प्रोजेक्ट सुरजीत सिंह वालिया व प्रधान रजनीश सूद ने 2021-22 में होने वाले समाजसेवी कार्यो की जानकारी देते हुए सोंधी का करतारपुर आने पर धन्यवाद किया। सोंधी ने कहा कि उन्होंने लायंस क्लब करतारपुर से ज्वाइन किया था और आज इसी क्लब में उपजिला गवर्नर बनकर आना खुशी की बात है। सोंधी ने करतारपुर लायंस क्लब द्वारा बनाए जा रहे चेरिटेबल अस्पताल के लिए इंटरनेशनल लायंस क्लब से 3 ग्रांटे दिलवाने का वादा किया। बाद में प्रधान रजनीश सूद, सेक्रेटरी नवीन जैन, पीआरओ अनीश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने पहुंचे सभी लॉयन सदस्यों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर जिला कैबिनेट सचिव प्रोजेक्ट सुरजीत सिंह वालिया, जोन चेयरमैन प्रिस अरोड़ा, चेयरमैन मेंबरशिप प्रदीप अग्रवाल, डा. सुभाष सरदाना, एडवोकेट मनजीत जैन, बलबीर राणा, राजकुमार अरोड़ा, प्रवीण वर्मा, अनिल वर्मा, प्रवीन चोपड़ा, रमेश सूरी, भानु गुप्ता, सौरभ गुप्ता, मनीष सिगला, प्रदीप कालिया, राहुल अग्रवाल, किशन शर्मा, विमल जैन, बोध प्रकाश साहनी, राकेश अरोड़ा, मुनीश ओहरी, वरुण बावा, सुरेंद्र धीमान, मनजीत सिंह, नवदीप चोपड़ा, नरेश सूरी, डाक्टर सुनील मदान, प्रदीप कालिया, अश्विनी कुमार, राजदीपक वर्मा, राजेश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी