लायन प्रधान रजनीश सूद की ताजपोशी, शपथ दिलाई

लायंस क्लब करतारपुर के प्रधान रजनीश सूद की ताजपोशी के लिए स्थानीय होटल में आरव 2021 कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:30 PM (IST)
लायन प्रधान रजनीश सूद की ताजपोशी, शपथ दिलाई
लायन प्रधान रजनीश सूद की ताजपोशी, शपथ दिलाई

दीपक कुमार करतारपुर : लायंस क्लब करतारपुर के प्रधान रजनीश सूद की ताजपोशी के लिए स्थानीय होटल में 'आरव 2021' कार्यक्रम करवाया गया। चेयरमैन इंस्टालेशन लायन सुरजीत सिंह वालिया की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका आगाज मुख्य मेहमानों ने ज्योति प्रज्वलित करके किया। इसमें लायन सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य मेहमान जिला गवर्नर लायन एसपी सोंधी के अलावा लायन पीएस चावला पीडीजी इंस्टालेशन आफिसर, लायन जेबी सिंह चौधरी पीडीजी, लायन प्रिस अरोड़ा जोन चेयरमैन, मार्केट कमेटी के चेयरमैन लायन राजू अरोड़ा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन नितिन अग्रवाल विशेष रूप से पहुंचे। नई टीम को आशीर्वाद दिया और शपथ दिलाई। साथ ही लायन सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में पहुंचे मेहमानों का स्वागत चेयरमैन सुरजीत सिंह वालिया, प्रधान रजनीश सूद, नवीन जैन सेक्रेटरी, अनीश अग्रवाल पीआरओ, राहुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष, राकेश अरोड़ा, बलबीर राणा, नीरज सूरी, विमल जैन, मनजीत जैन और ललित मोहन चड्ढा इत्यादि ने किया। पूर्व प्रधान प्रिस अरोड़ा ने नए प्रधान रजनीश सूद को प्रधानगी सीट पर बिठाया और चार्ज सौंपा। लायन पीएस चावला पीडीजी इंस्टालेशन आफिसर ने नई टीम को शपथ दिलाई और समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने को प्रेरित किया। करतारपुर लायंस क्लब ने सभी गणमान्यों की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधान रजनीश सूद एवं उनकी पत्नी कंचन सूद को बुके भेंट कर स्वागत किया गया तथा शुभकामनाएं भेंट की गई। प्रधान रजनीश सूद ने सभी का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि टीम का साथ लेकर समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रदीप कालिया, प्रदीप अग्रवाल, प्रवीण वर्मा, बलबीर राणा, विमल जैन, नीरज सूरी, योगेश सूरी, मनजीत जैन, नवीन जैन, अनीष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राकेश अरोड़ा, राजू अरोड़ा, नितिन अग्रवाल, अश्वनी बाबा, बोध प्रकाश साहनी, नरेश सूरी, मनीष सिगला, अनिल सिगला, मुनीश ओहरी, राजेश कुमार, देवेंद्र शिप्रा, सुखविदर पाल सिंह, डा. सुनील मदान, ललित मोहन चड्ढा, मनजीत सिंह, नवदीप चोपड़ा, परवीन चोपड़ा, रमेश सूरी ,सौरव गुप्ता, डा. सुभाष सरदाना, सुरेंद्र धीमान, सुशील अग्रवाल, वरुण बावा व अन्य मौजूद थे

chat bot
आपका साथी