फोकल प्वाइंट में 33 घंटे बाद सुचारु हुई बिजली

बीते शनिवार को दोपहर बारह बजे फोकल प्वाइंट फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन में लगी कटी बिजल 33 घंटे बाद सुचारु कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:46 PM (IST)
फोकल प्वाइंट में 33 घंटे बाद सुचारु हुई बिजली
फोकल प्वाइंट में 33 घंटे बाद सुचारु हुई बिजली

जागरण संवाददाता, जालंधर

बीते शनिवार को दोपहर बारह बजे फोकल प्वाइंट, फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन, इंडस्ट्रियल एस्टेट व साथ लगते कुछ इलाकों में कटी बिजली रविवार को रात 9 बजकर 24 मिनट में सुचारु कर दी गई है।

पावरकाम ने फोकल प्वाइंट में 66केवी सब स्टेशन के निर्माण संबंधी टावर लगाए जाने का काम किया जाना था। रविवार शाम को एक टावर सब स्टेशन में लग गया। जालंधर फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन के प्रधान नरिदर सिंह सग्गू ने कहा कि अब सोमवार से इंडस्ट्री में उत्पादन शुरू हो जाएगा। पावरकाम से मांग है कि आने वाले शनिवार को इंडस्ट्री पर लगने वाले पावरकट के दौरान स्ट्रीट लाइटें जरूर जलाएं, ताकि फोकल प्वाइंट व साथ लगते इंडस्ट्री क्षेत्र में ब्लैक आउट न हो। इंडस्ट्री ने श्रमिकों के लिए मंगवाया था पानी का टैंकर

33 घंटे लगे पावरकट से निपटने के लिए इंडस्ट्री ने श्रमिकों के लिए पानी का टैंकर फोकल प्वाइंट में मंगवा लिया था, ताकि श्रमिकों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। इसके लिए राजन गुप्ता ने मेयर जगदीश राजा का धन्यवाद किया है।

chat bot
आपका साथी