जालंधर में हाकी खिलाड़ियों पर धनवर्षा, LIC ने कैप्टन मनप्रीत, मनदीप, हार्दिक और वरुण को दिए 25-25 लाख

दर्शन सिंह केपी स्टेडियम मिट्ठापुर में एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कपूर सिंह शामिल हुए। उन्होंने जालंधर का नाम रोशन करने वाले प्रत्येक हाकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह मनदीप सिंह वरुण कुमार व हार्दिक सिंह को 25-25 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 04:40 PM (IST)
जालंधर में हाकी खिलाड़ियों पर धनवर्षा, LIC ने कैप्टन मनप्रीत, मनदीप, हार्दिक और वरुण को दिए 25-25 लाख
भारतीय हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को 25 लाख रुपये का चेक सौपते हुए एलआईसी अधिकारी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम को 41 साल बाद मेडल दिलाने वाले स्टार खिलाड़ियों को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से हाकी खिलाड़ियों को कैश अवार्ड दिए जाने के बाद अब भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने उनका सम्मान किया है। एलपीयू ने प्रत्येक हाकी खिलाड़ी को 85 लाख रुपये कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया था। 

जालंधर के हाकी खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से रविवार को दर्शन सिंह केपी स्टेडियम, मिट्ठापुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कपूर सिंह शामिल हुए। उन्होंने जालंधर का नाम रोशन करने वाले प्रत्येक हाकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, वरुण कुमार व हार्दिक सिंह को 25-25 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि ये चारों खिलाड़ी अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए निगम ऐसे कार्यक्रम करवाता रहेगा। 

बता दें कि टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय हाकी टीम में पंजाब के अधिक खिलाड़ी थे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके 41 वर्ष बाद पदक पर मुहर लगाई। भारत ने जर्मनी को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इस अवसर पूर्व ओलंपियन व मौजूदा विधायक परगट सिंह, पार्षद पवन कुमार, बलराज ठाकुर, राकेश सिंह, विनोद कुमार कौल, राजेन्द्र कौशल उपस्थित थे।

वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कपूर सिंह ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम पालिसी धारकों के हित के लिए काम कर रही है। वर्ष 1956 में पांच करोड़ रुपए की शुरुआती पूंजी से शुरु होकर आज निगम के पास 34,36,686 करोड़ रुपये के लाइफ फंड सहित 38,04,610 करोड़ रुपये का परिसंपत्ति आधार है। निगम पार्ट टाइम रोजगार के लिए रुरल करियर एजेंट व शहरी करियर एजेंट के रूप में मौका दे रहा है। पार्ट टाइम जाब करके बेरोजगार पांच से छह हजार रुपए कमा सकता है।

chat bot
आपका साथी