लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोन्नप्पा ने वज्र कोर की कमान संभाली

लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोन्नप्पा ने बुधवार को वज्र कोर के जनरल आफिसर कमांडिग के रूप में कमान संभाली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:20 PM (IST)
लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोन्नप्पा 
ने वज्र कोर की कमान संभाली
लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोन्नप्पा ने वज्र कोर की कमान संभाली

जागरण संवाददाता, जालंधर : लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोन्नप्पा ने बुधवार को वज्र कोर (डिफेंडर्स आफ पंजाब) के जनरल आफिसर कमांडिग के रूप में कमान संभाली। उन्हें एनडीए और आइएमए में उत्कृष्ट प्रशिक्षण के पश्चात जून 1985 में द्वितीय बटालियन महार रेजिमेंट में कमीशन किया गया था। वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज वेलिग्टन, कालेज आफ डिफेंस मैनेजमेंट सिकंदराबाद और नेशनल डिफेंस कालेज दिल्ली के पूर्व छात्र रह चुके हैं। उन्होंने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक इन्फेंट्री ब्रिगेड, मोनुसको (कांगो) में संयुक्त राष्ट्र मिशन पर एक भारतीय ब्रिगेड और उसके बाद नियंत्रण रेखा पर इंफेंट्री डिविजन की कमान संभाली। जनरल अधिकारी सेना मुख्यालय में सैन्य सचिव शाखा, प्रशासन और समान्य शाखा, एक बख्तरबंद ब्रिगेड के मेजर और जम्मू और कश्मीर में एक इंफेंट्री डिवीजन के कर्नल जनरल स्टाफ (आपरेशंस), रक्षा मंत्रालय की अधिग्रहण शाखा और उत्तरी कमांड मुख्यालय में चीफ आफ स्टाफ जैसे प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत रहे हैं। वे वेलिग्टन के रक्षा सेवा स्टाफ कालेज में प्रशिक्षक भी रहे हैं।

chat bot
आपका साथी