कोरोना काल में अनाथ हुए दस बच्चों की लगाई पेंशन

जिला एवं सेशन जज और जिला कानूनी सेवा अथारिटी के चेयरमैन रुपिदरजीत चहल के नेतृत्व में लायलपुर खालसा कालेज में आजादी के 75 वर्ष को समर्पित जिला स्तरीय लीगल एड कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:01 PM (IST)
कोरोना काल में अनाथ हुए दस बच्चों की लगाई पेंशन
कोरोना काल में अनाथ हुए दस बच्चों की लगाई पेंशन

जागरण संवाददाता, जालंधर : जिला एवं सेशन जज और जिला कानूनी सेवा अथारिटी के चेयरमैन रुपिदरजीत चहल के नेतृत्व में लायलपुर खालसा कालेज में आजादी के 75 वर्ष को समर्पित जिला स्तरीय लीगल एड कैंप लगाया गया। कैंप में विभिन्न विभागों ने 15 स्टाल लगाए। इस दौरान कोरोना काल में अपने माता-पिता को गंवाने वाले दस बच्चों की मौके पर ही पेंशन लगाई गई। घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत पांच लोगों को रुपिदरजीत चहल ने नियुक्ति-पत्र सौंपा। पांच दिव्यांगों को व्हीलचेयर और जरूरतमंद महिलाओं को मौके पर ही सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई गई। 20 लोगों को उनके चल रहे अदालती मामलों में मुफ्त वकील की सहायता प्रदान की गई। कैंप में आए 70 लोगों का टीकाकरण भी किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला जज मनजिदर सिंह, सीजीएम डॉक्टर गगनदीप कौर व अमित कुमार गर्ग, लायलपुर खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल डा. जीएस समरा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी