राजस्व अधिकारियों की सामूहिक छुट्टी तीन तक बढ़ी, दो दिन और होगी परेशानी

डीसी आफिस में चल रही मुलाजिमों की हड़ताल से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:07 PM (IST)
राजस्व अधिकारियों की सामूहिक छुट्टी तीन तक बढ़ी, दो दिन और होगी परेशानी
राजस्व अधिकारियों की सामूहिक छुट्टी तीन तक बढ़ी, दो दिन और होगी परेशानी

जागरण संवाददाता, जालंधर

डीसी आफिस में चल रही मुलाजिमों की हड़ताल से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही। हड़ताल में तहसीलदारों से लेकर सब-रजिस्ट्रार तथा रेवेन्यू विभाग के भी सभी अधिकारी व मुलाजिम शामिल हैं। पिछले दस दिन से हड़ताल अगले दो दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। उधर, पंजाब रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन के अधिकारी एक दिसंबर तक सामूहिक छुट्टी पर चले थे। उन्होंने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करने के लिए दो दिन की सामूहिक छुट्टी बढ़ाने की घोषणा की है। लोगों की प्रापर्टी की रजिस्ट्री भी अब इसके बाद ही हो सकेगी। इससे प्रापर्टी की रजिस्ट्री करवाने वालों में वसीका नवीस से लेकर टाइपराइटर तथा नंबरदार से लेकर तमाम तरह के लोगों की हालत खराब हो गई है।

22 नवंबर को होशियारपुर के माहिलपुर में तहसीलदार संदीप कुमार को विजिलेंस ने रेड करके उन पर मामला दर्ज करने के साथ ही रेवेन्यू मुलाजिमों से भी पूछताछ की थी। इसे लेकर राज्य भर के तहसीलदार, सब-रजिस्ट्रार सहित रेवेन्यू विभाग के अधिकारी व मुलाजिम हड़ताल पर चल रहे हैं। रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन ने 29 नवंबर से एक दिसंबर तक सामूहिक छुट्टी पर रहने का फैसला किया था। इस कारण प्रापर्टी की रजिस्ट्रियों का काम अधर में लटक गया है। इसके अलावा जमीन जायदाद से संबंधित कामकाज, आय प्रमाण पत्र सहित अनेक कामकाज ठप पड़े हैं, जिससे लोगों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लोग प्रापर्टी की रजिस्ट्री की अप्वाइंटमेंट लेने से कतराने लगे हैं। रूटीन में यहां पर रोजाना 100 से अधिक की अप्वाइंटमेंट ली जाती रही है। विभिन्न कार्यो के लिए सरकारी कागजात सत्यापित करवाने के लिए आए लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। उधर, डीसी आफिस मुलाजिम यूनियन की ओर से प्रधान पवन कुमार वर्मा, चेयरमैन तेजिदर सिंह तथा महासचिव जगदीश सलूजा की अगुआई में काले झंडे लेकर डीसी आफिस में रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर गलत मामला दर्ज करने आरोप लगाए और उसे ठीक करने की मांग रखी है।

chat bot
आपका साथी