कोरोना से जंग में जान गंवाने वाले डीएसपी वरिदरपाल की पत्नी को दिया 50 लाख का चेक

कोरोना की जंग में जान गंवाने वाले शाहकोट में बतौर डीएसपी तैनात रहे वरिदर पाल सिंह की पत्नी को वीरवार को 50 लाख का एक्सग्रेशिया बांड का चेक सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:32 PM (IST)
कोरोना से जंग में जान गंवाने वाले डीएसपी वरिदरपाल की पत्नी को दिया 50 लाख का चेक
कोरोना से जंग में जान गंवाने वाले डीएसपी वरिदरपाल की पत्नी को दिया 50 लाख का चेक

जागरण संवाददाता, जालंधर: कोरोना की जंग में जान गंवाने वाले शाहकोट में बतौर डीएसपी तैनात रहे वरिदर पाल सिंह की पत्नी को वीरवार को 50 लाख का एक्सग्रेशिया बांड का चेक सौंपा गया।

इस दौरान जालंधर ग्रामीण पुलिस के नवागत एसएसपी नवीन सिगला ने कहा कि इस महामारी से पूरा विश्व परेशान है। महामारी के खिलाफ चलाई जा रही जंग में फ्रंटलाइन वर्करों के साथ पुलिसकर्मी भी फील्ड में अपनी जान पर खेलकर ड्यूटी निभा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में विशेष सावधानी बरतने के बाद भी कई पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ जाते हैं। ऐसे कर्मचारियों के निधन के बाद पंजाब सरकार ने उन्हें 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है। यह पुलिस कर्मियों के लिए एक सराहनीय पहल है। इसमें कर्मचारियों के निधन के बाद उनके परिजनों को यह राशि दी जाती है। एक महीने अस्पताल में रहने के बाद तोड़ा था दम

दरअसल जालंधर के शाहकोट में बतौर डीएसपी तैनात रहे वरिदरपाल सिंह का बीती 14 मार्च को लुधियाना के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वरिदर पाल सिंह एक महीने से ज्यादा के वक्त तक अस्पताल में रहे थे। इसके बाद अब दिवंगत डीएसपी की पत्नी को 50 लाख का चेक सौंपा गया।

chat bot
आपका साथी