विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों से लाखों ठगे

शाहकोट में विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों को ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने ठग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:35 PM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों से लाखों ठगे
विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों से लाखों ठगे

संवाद सहयोगी, जालंधर

शाहकोट में विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों को ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने ठग लिया। आरोपित की पहचान इंप्लाइज कालोनी ढंडोवाल रोड निवासी प्रितपाल तूर उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। प्रितपाल अपनी सरकारी स्कूल टीचर पत्नी सलोनी तूर के साथ अंडे की रेहड़ी लगाने वाले को विदेश भेजने के नाम पर ठगने के मामले में नामजद हो चुका है। दो और लोगों को ठगने के मामले में भी उसकी पत्नी का नाम आया था, लेकिन पुलिस ने उसे क्लीन चिट दे दी है।

थाना शाहकोट की पुलिस को दी शिकायत में गांव धर्मीवाल निवासी हरदेव सिंह ने बताया कि उसका बेटा सतविदर सिंह दुबई से लौटा और लकड़ी का काम करने लगा। सतविदर को कुछ समय बाद प्रितपाल के घर पर काम मिला। वहां पर उसे कनाडा जाने का लालच दिया गया और 3-4 महीने में वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के लिए 18.50 लाख रुपये मांगे गए। उन्होंने बताया कि प्रितपाल ने उसे अपने रिश्तेदार लुधियाना के नीरज से मिलाया और एडवांस के नाम पर 2.41 लाख रुपये ले लिए। प्रितपाल ने भी उससे 1.56 लाख लिए। बाद में उसके बेटे को विदेश नहीं भेजा तो उन्होंने पैसे मांगे। बाद में नीरज ने पैसे लौटा दिए पर प्रितपाल ने नहीं लौटाए। इसी तरह मलसियां रोड, नकोदर निवासी के राकेश कुमार शर्मा ने भी पुलिस को शिकायत दी कि उसके बेटे साहिल को कनाडा भेजने के लिए प्रितपाल तूर ने दस लाख रुपये में सौदा कर 1.20 लाख रुपये एडवांस में ले लिए। इसके बाद उसके बेटे को न तो विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए। पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर प्रितपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, लेकिन सलोनी को क्लीन चिट दे दी।

chat bot
आपका साथी