दूसरे दिन भी लोगों के नही हुए टेस्ट, लैब टेक्नीशियंस ने की नारेबाजी

सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार को भी लोगों के लैब टेस्ट नहीं हुए। टेस्ट करवाने के लिए मरीज इधर उधर भटकते नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:33 PM (IST)
दूसरे दिन भी लोगों के नही हुए टेस्ट, लैब टेक्नीशियंस ने की नारेबाजी
दूसरे दिन भी लोगों के नही हुए टेस्ट, लैब टेक्नीशियंस ने की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, जालंधर : सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार को भी लोगों के लैब टेस्ट नहीं हुए। टेस्ट करवाने के लिए मरीज इधर उधर भटकते नजर आए। सरकारी अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियंस की ओर से मांगों को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल की गई। लैब टेक्नीशियंस ने सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर धरना प्रदर्शन किया। मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मेडिकल करवाने वाले 40 लोगों को निराश लौटना पड़ा। टेस्ट न करवाने की वजह से अस्पताल से 80 के करीब मरीज भी बैरंग लौटे। लोगों को निजी लैबों से महंगे टेस्ट करवाने पड़े। प्रधान सुखविदर सिंह ने कहा कि सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कर मुलाजिमों के साथ मजाक किया है। इसके अलावा लंबित मांगों को लेकर भी सरकार चुप्पी साधे हुए है। इस मौके पर चेयरमैन प्रकाश सिंह फतेहबादी, लखविदर सिंह, इस्काइल गिल, हरबंस लाल, हरदीप सिंह, सर्बजीत लाल, हरपाल सिंह, प्रताप सिंह, करनैल सिंह, निशा आर्य, जसपाल, रमन कुमार, अशोक कुमार, रणजीत सिंह, बलजिदर सिंह, नवजीत कौर, प्रेमजीत, अमिता अग्रवाल, अमन ज्योति, हरविदर जीत कौर, सुखविदर सिंह के अलावा एसोसिएशन के अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी