पुरानी यादें ताजा कर चहके ओल्ड स्टूडेंट्स

टीचर से डांट, होमवर्क का प्रेशर, कैंटीन में गप्पे, टिफिन शेयर करना.. ये सारी मस्ती सिर्फ स्कूल में ही होती है। स्कूल खत्म होने के बाद ¨जदगी में आगे बढ़ती है और कॉलेज, कॉलेज के बाद करियर की तरफ ले जाती है। इन सब में सिर्फ याद रहती हैं तो स्कूल की यादें। इन्ही यादों को ताजा करने के लिए करियर बना चुके ओल्ड स्टूडेंट्स केंद्रीय विद्यालय-1 में पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 01:36 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 01:36 AM (IST)
पुरानी यादें ताजा कर चहके ओल्ड स्टूडेंट्स
पुरानी यादें ताजा कर चहके ओल्ड स्टूडेंट्स

जालंधर : टीचर से डांट, होमवर्क का प्रेशर, कैंटीन में गप्पें, टिफिन शेयर करना.. ये सारी मस्ती सिर्फ स्कूल में ही होती है। स्कूल खत्म होने के बाद ¨जदगी आगे बढ़ती है और कॉलेज, कॉलेज के बाद करियर। करियर बनाने की भागदौड़ में सिर्फ बस स्कूल की यादें ही शेष रहती हैं। अपनी इन्हीं यादों को ताजा करने के लिए करियर बना चुके ओल्ड स्टूडेंट्स केंद्रीय विद्यालय-1 में पहुंचे। केवी 1 में आयोजित री-यूनियन डे पर मेयर जगदीश राजा ने भी अपने स्कूल के अनुभव शेयर किए। कनाडा से पहुंचे स्टूडेंट्स ने अपने पूरे सफर को बयां किया। ओल्ड स्कूल एसोसिएशन के प्रधान सतीश सूद, सचिव कमलजीत ¨सह पन्नू, डायरेक्टर मल्टी स्किल डवलपमेंट सेंटर प्रवीण शर्मा ने अपने अनुभवों से स्टूडेंट्स को हंसाया। इसके बाद स्टूडेंट्स ने अपने स्कूल का दौरा किया और नई बनी चीजों की सराहना की। विद्यार्थियों ने फुटबॉल और वालीबॉल खेलकर खट्टी मीठी यादें ताजा कीं। ओल्ड स्टूडेंट्स ले. जनरल पीजेएस पन्नू, कर्नल सुनील, कर्नल व¨रदर ¨सह, विनय अग्रवाल, डॉ. रोहित मेहता, प्रोफेसर र¨वदर ¨सह, प्रोफेसर सुख¨वदर कौर, ईशा भंडारी के अलावा अन्य शामिल थे। इस मौके पर कर्नल सुनील द्वारा लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

chat bot
आपका साथी