कुलवंत कौर बनीं कपूरथला नगर निगम की पहली मेयर, सबसे छोटी उम्र के राहुल सीनियर डिप्टी मेयर

सबसे छोटी उम्र के पार्षद राहुल कुमार को सीनियर डिप्टी मेयर और मास्टर विनोद सूद को डिप्टी मेयर चुना गया है। इससे पहले कपूरथला नगर निगम के पहले मेयर के चुनाव को लेकर हाउस की मीटिंग में कांग्रेस नेता राणा गुरजीत भी शामिल हुए।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 04:46 PM (IST)
कुलवंत कौर बनीं कपूरथला नगर निगम की पहली मेयर, सबसे छोटी उम्र के राहुल सीनियर डिप्टी मेयर
कपूरथला नगर निगम की नई मेयर कुलवंत कौर। फाइल फोटो

कपूरथला, जेएनएन। स्थानीय निकाय चुनाव के लगभग डेढ़ महीने बाद कुलवंत कौर को कपूरथला नगर निगम की पहली मेयर चुन लिया गया है। सबसे छोटी उम्र के पार्षद राहुल कुमार को सीनियर डिप्टी मेयर और मास्टर विनोद सूद को डिप्टी मेयर चुना गया है। इससे पहले, कपूरथला नगर निगम के पहले मेयर के चुनाव को लेकर हाउस की मीटिंग में कांग्रेस नेता राणा गुरजीत भी शामिल हुए। पचास वार्डों वाले हाउस की पहली मीटिंग में हाजरी के बाद सभी काउसलरों को शपथ दिलाई गई। 

सीनियर डिप्टी मेयर राहुल कुमार और डिप्टी मेयर विनोद सूद।

लगातार दूसरी बार पार्षद चुनी गई हैं कुलवंत कौर

बता दें कि कुलवंत कौर दूसरी बार पार्षद चुनी गई हैं। उनके पति बख्शीस सिंह लब्बा लगातार तीन बार काउंसलर चुने गए थे। वहीं, 27 साल के राहुल कुमार पहली बार चुनाव जीते हैं और पहली बार में ही सीनियर डिप्टी मेयर जैसे अहम पद पर बैठेंगे।

chat bot
आपका साथी