कुक्कड़ पिड सुसाइड केस-पुलिस मुलाजिम सहित 10 के खिलाफ केस दर्ज

बीते शनिवार जालंधर के सदर थाना क्षेत्र के कुक्कड़ पिड में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट और मृतक के परिजनों के बयानों के कार्रवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:36 PM (IST)
कुक्कड़ पिड सुसाइड केस-पुलिस मुलाजिम सहित 10 के खिलाफ केस दर्ज
कुक्कड़ पिड सुसाइड केस-पुलिस मुलाजिम सहित 10 के खिलाफ केस दर्ज

जागरण संवाददाता, जालंधर : बीते शनिवार जालंधर के सदर थाना क्षेत्र के कुक्कड़ पिड में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट और मृतक के परिजनों के बयानों के कार्रवाई की है। इस आधार पर एक पुलिस मुलाजिम सहित दस लोगों के खिलाफ केस किया है। मामले में पुलिस को दिए बयानों में मृतक के भाई कर्ण ने बताया कि बलजीत की मौत के लिए उसकी पत्नी, ससुराल पक्ष का एक रिश्तेदार पुलिस मुलाजिम भी जिम्मेदार है। उनसे परेशान होकर बीते दिनों बलजीत ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था। इसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी विमला कुमारी पुत्री पाली राम निवासी रावा मोहल्ला, ससुर पाली राम, बिलगा के रहने वाले छिदा नामक पुलिस मुलाजिम, सास तारो, पप्पू हलवाई निवासी नकोदर, साली वाणी व राणो, साला रमन, साले रेशम और लक्की पुत्र मक्खन निवासी झमटां गांव जिला लुधियाना के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सभी आरोपित वारदात के बाद से ही फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।

chat bot
आपका साथी