जालंधर में 7वीं अलफा हाकी लीग सिक्स ए साइड के मुकाबले करवाए, कुक्कड़ पिंड व तेहंग ने जीती विजेता ट्राफी

जालंधर में 7वीं अलफा हाकी लीग सिक्स ए साइड के मुकाबले करवाए गए। लड़की वर्ग के फाइनल मुकाबले में कुक्कड़ पिंड ने दोआबा खासला सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 6-0 गोल से हराकर पहला स्थान दोआबा स्कूल ने दूसरा सरींह ने तीसरा व जीजीजीएसडी माडल स्कूल ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 03:22 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 03:22 PM (IST)
जालंधर में 7वीं अलफा हाकी लीग सिक्स ए साइड के मुकाबले करवाए, कुक्कड़ पिंड व तेहंग ने जीती विजेता ट्राफी
जालंधर में हाकी मुकाबले के दौरान उपस्थित खिलाड़ी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में गोबिंद स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से करवाई जा रही 7वीं अलफा हाकी कुक्कड़ पिंड हाकी लीग सिक्स ए साइड के फाइनल मुकाबले करवाए गए। फाइनल मुकाबले में खेल मंत्री परगट सिंह ने शिरकत करते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब ने देश को कई ओलंपियन दिए है। ओलंपिक में हाकी में कांस्य पदक जीतने के बाद युवा पीढ़ी में हाकी के प्रति क्रेज बढ़ा है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलों को अधिक महत्व दिया जाना चाहिए।

लड़की वर्ग के फाइनल मुकाबले में कुक्कड़ पिंड ने दोआबा खासला सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 6-0 गोल से हराकर पहला स्थान, दोआबा स्कूल ने दूसरा, सरींह ने तीसरा व जीजीजीएसडी माडल स्कूल ने चौथा स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 लड़े वर्ग में तेहंग ने संसारपुर को 5-2 गोल से हराकर पहला, संसारपुर ने दूसरा, कुक्कड़ पिंड ने तीसरा व मिट्ठापुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 लड़के वर्ग में तेहंग ने मिट्ठापुर को 7-2 गोल से हराकर पहला, मिट्ठापुर ने दूसरा, कुक्कड़ पिंड ने तीसरा व धन्नोवाली ने चौथा स्थान प्राप्त किया। 

हाकी ओपन पिंड वर्ग में कुक्कड़ पिंड ने सरींह को 5-2 गोल से हराकर पहला, सरींह ने दूसरा , जंडियालां ने तीसरा व मिट्ठापुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान एसडी फुल्लर्वान स्कूल  की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। एकेडमी के पैटर्न अमरीक सिंह बाहीआं, प्रधान सर्बजीत सिंह बाहीआं, तेजिंदर सिंह औजला,  अलफा हाकी के एमडी नितिन महाजन, परमजीत सिंह, विजय कुमार, राज कुमार, चमन लाल, अजमेर सिंह, मनप्रीत सिंह, सुरिंदर सिंह, दिलवीर सिंह, गुरजीत सिंह, लोकप्रीत सिंह, कृष्ण लाल, जय चंद, दविंदर, कुलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, राजविंदर कौर, निर्मल कौर, निधि शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी