30 लाख की लागत से बने खेल स्टेडियम का केपी ने किया उद्घाटन

ब्लाक भोगपुर के तहत आते गांवों नंगल फीदां सलाला व खोजकीपुर में बने खेल स्टेडियम का मोहिंदर सिंह केपी ने ाद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:31 PM (IST)
30 लाख की लागत से बने खेल स्टेडियम का केपी ने किया उद्घाटन
30 लाख की लागत से बने खेल स्टेडियम का केपी ने किया उद्घाटन

संवाद सूत्र, भोगपुर

ब्लाक भोगपुर के तहत आते गांवों नंगल फीदां, सलाला व खोजकीपुर में पूर्व विधायक कामरेड कुलवंत सिंह यादगारी खेल स्टेडियम का उद्घाटन हलका आदमपुर इंचार्ज व पंजाब टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन मोहिदर सिंह केपी ने किया।

केपी ने बताया कि पूर्व विधायक की याद में बनाए गए स्टेडियम में 30 लाख रुपये की राशि खर्च की गई। स्टेडियम में बने हाल में बच्चों के लिए जिम का सामान भी मुहैया करवाया जाएगा। केपी ने कहा कि पंजाब सरकार चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई में गांवों का कायाकल्प करने के लिए हमेशा प्रयासरत है। इस मौके पर ब्लाक विकास पंचायत अफसर संदीप सिंह, पंचायत सचिव गुरमुख सिंह, रणदीप सिंह राणा, मार्केट कमेटी चेयरमैन गुरदीप सिंह, चीनी मिल डायरेक्टर परमजीत सिंह, गुरदावर राम, जट्ट महासभा के उपप्रधान हरप्रीत सिंह सिद्धू, अमनदीप सिंह, सरपंच राम प्रकाश, जसविदर सिंह, कामरेड हरजिदर सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी