केपी ने प्राइमरी स्कूल डल्ली को तीन लाख की ग्रांट देने की घोषणा की

नगर कौंसिल भोगपुर के अधीन आते वार्ड नौ में मौजूदा सरकार के हलका इंचार्ज व पंजाब टेक्निकल बोर्ड के चेयरमैन मोहिदर सिंह केपी ने साथियों समेत शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:25 PM (IST)
केपी ने प्राइमरी स्कूल डल्ली को तीन लाख की ग्रांट देने की घोषणा की
केपी ने प्राइमरी स्कूल डल्ली को तीन लाख की ग्रांट देने की घोषणा की

संवाद सूत्र, भोगपुर : नगर कौंसिल भोगपुर के अधीन आते वार्ड नौ में मौजूदा सरकार के हलका इंचार्ज व पंजाब टेक्निकल बोर्ड के चेयरमैन मोहिदर सिंह केपी ने साथियों समेत शिरकत की। इस दौरान पार्षद मनप्रीत कौर व नंबरदार कमलजीत सिंह डल्ली की तरफ से आयोजित सादे व प्रभावशाली समागम में हलका इंचार्ज केपी ने गांव डल्ली व नगर कौंसिल भोगपुर के लिए विशेष ग्रांटों की घोषणा की।

डल्ली में खूही भाई अतर सिंह ट्रस्ट द्वारा प्राइमरी स्कूल वाली जमीन स्कूल के नाम दान करने की प्रशंसा की। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान अमोलक सिंह ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा एनआरआइ भारतीय डा. जसपाल सिंह के सहयोग से इस स्कूल में एक लाख रुपये से जहां छतों की रिपेयर की गई है, वहीं अन्य दानी सज्जनों के सहयोग से शौचालयों का भी निर्माण किया गया है। वहीं ट्रस्ट आगे भी इस स्कूल के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। इस मौके पर समाज सेवक संजीव अग्रवाल, बलकार सिंह, नंबरदार पवनदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह डीपी, जसपाल सिंह उपप्रधान, नरिदर सिंह डीपी, राजिदर कुमार सैनी, जगीर सिंह, बचित्र सिंह, मलकीत सिंह जंडू, मैडम रजनी सैनी, गुरिदर सिंह बोबी, सुखविदर सिंह मुख्य अध्यापक, सुखविदर कौर, नरिदर कौर, रमनदीप कौर, अमरजीत सिंह जीत, किशन सिंह डल्ली व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी