जानिए क्या है आज जालंधर में, पाएं राजनीतिक, सामाजिक तथा धार्मिक गतिविधियों की जानकारी

Daily Program List Jalandhar 24th October 2020 जालंधर में कहां किस समय सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:10 AM (IST)
जानिए क्या है आज जालंधर में, पाएं राजनीतिक, सामाजिक तथा धार्मिक गतिविधियों की जानकारी
सेंट्रल टाउन के कारीगर सुशांत ने रावण के पुतले की सेल लगा दी और 1000 रुपये दाम फिक्स कर दिया।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज शनिवार 25 अक्टूबर, 2020 को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां होने वाला है।

1. एपीजे स्कूल की तरफ से वाद विवाद प्रतियोगिता

- एपीजे स्कूल की तरफ से स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व विकास को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन। वर्चुअल प्रतियोगिता के दौरान स्टूडेंट्स को अपनी प्रतिभा का परिचय देने का अवसर मिलेगा।

2. स्ट्रेस फ्री लाइफ विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप

- पीसीएम एसडी कालेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के फिजिकल एजुकेशन विभाग की तरफ से  इंडियन इंस्टिट्यूट आफ योग एंड मैनेजमेंट के सहयोग से स्ट्रेस फ्री-लाइफ विषय पर आनलाइन वर्कशाप।

3. पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आगाज

- एनआईटी की तरफ से पांच दिवसीय फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत।

4. सिख तालमेल कमेटी की बैठक

- सिख तालमेल कमेटी की बैठक, विभिन्न सिख संगठन होंगे शामिल, श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूप गायब होने के खिलाफ तय करेंगे रणनीति, सरकार व एसजीपीसी से स्वरूपों की तलाश करने की कर रहे है मांग।

5. दशहरा उत्सव

- दशहरा को लेकर सरकारी टीचर ट्रेनिंग कालेज की ग्राउंड में होगी प्रभु श्रीराम दरबार की पूजा, केवल प्रबंधक व आयोजक होंगे शामिल, साईं दास स्कूल की ग्राउंड में वितरित होगा प्रसाद, पुडडा ग्राउंड में निकाली जाएगी शोभायात्रा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी