कामाक्षी को मिला बेस्ट स्टूडेंट आफ दी ईयर अवार्ड

केएमवी की तरफ से मंगलवार को आनलाइन 135वां सालाना पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया। इस समारोह में 320 छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अकादमिक सहित विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:01 PM (IST)
कामाक्षी को मिला बेस्ट स्टूडेंट आफ दी ईयर अवार्ड
कामाक्षी को मिला बेस्ट स्टूडेंट आफ दी ईयर अवार्ड

जासं, जालंधर : केएमवी की तरफ से मंगलवार को आनलाइन 135वां सालाना पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया। इस समारोह में 320 छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अकादमिक सहित विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन किया। अतिथि जीएनडीयू के वाइस चांसलर डा. जसपाल सिंह संधू रहे और समारोह की अध्यक्षता आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान चंद्र मोहन ने की। उन्होंने इस चुनौती भरे समय में छात्राओं की मेहनत और उपलब्धियों को सराहा। प्रिसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रोग्राम के दौरान अकादमिक, सह-अकादमिक, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों आदि क्षेत्रों में हासिल की गई शानदार सफलताओं को विस्तार सहित पेश करती हुई रिपोर्ट पढ़ीं।

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बीए आनर्स इंग्लिश सेमेस्टर छह की छात्रा कामाक्षी को बेस्ट स्टूडेंट आफ दी ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इनोवेटिव इनोवेशनज अवार्ड के लिए एमए साइकोलाजी सेमेस्टर दो की छात्रा प्रणवचीत को चुना गया। इसके अलावा कामर्स, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, ईसीए सोशल आउटरीच, आनलाइन एक्सेस टू लाइब्रेरी ड्यूरिग कोरोना टाइमज, स्पो‌र्ट्स स्टारज, वाटर वारियर्स एंड एनवायरनमेंटलिस्टस आदि जैसी विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत छात्राओं को सम्मानित किया गया।

डा. जसपाल सिंह संधू ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। विद्यालय की तरफ से प्रकाशित स्पो‌र्ट्स व ईसीए न्यूज लाइन भी रिलीज की गई। कालेज मैनेजिग कमेटी के महासचिव आलोक सोंधी ने मुख्य मेहमान के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपप्रधान डा. सुषमा चावला, सचिव डा. सुषमा चोपड़ा, सदस्य नीरजा चंद्रमोहन आदि थे।

chat bot
आपका साथी