छोटी बारादरी में कीर्तन दरबार 26 को, तैयारियां पूरी

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव को लेकर छोटी बरादरी में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:54 PM (IST)
छोटी बारादरी में कीर्तन दरबार 26 को, तैयारियां पूरी
छोटी बारादरी में कीर्तन दरबार 26 को, तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता, जालंधर

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव को लेकर श्री गुरु रामदास सेवक जत्था की तरफ से 14वां आलौकिक कीर्तन दरबार 26 अक्टूबर को छोटी बारादरी, पिम्स मेडिकल कालेज की ग्राउंड, गढ़ा रोड में होगा। इसमें श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी व हेड ग्रंथी के अलावा पंथ के प्रचारक शामिल होकर संगत को निहाल करेंगे। शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान संस्था के संरक्षक गुरचरण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोगिदर सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह परुथी, महासचिव जगमोहन सिंह व मुख्य सलाहकार रिपुदमन सिंह जौली ने बताया कि कीर्तन दरबार शाम पांच से रात दस बजे तक होगा। इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।

उन्होंने बताया कि श्री दरबार साहिब अमृतसर के हेड ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह कीर्तन दरबार में विशेष रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई सतिदरबीर सिंह, श्री दरबार साहिब के पूर्व अरदासिए ज्ञानी कुलविदर सिंह, हजूरी रागी भाई मनिदर सिंह तथा भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी श्री गुरु ग्रंथ साहिब की इलाही बाणी से संगत को निहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि कीर्तन दरबार में जोड़ों की सेवा गुरमुख सेवादल, जल की सेवा श्री गुरु रामदास जल सेवक सभा माडल टाउन, पार्किग की सेवा रामगढि़या सेवा सोसायटी और गुरु का अटूट लंगर वितरण करने की सेवा शहीद बाबा निहाल सिंह सेवा सोसायटी द्वारा की जाएगी। कीर्तन दरबार में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल होकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक होंगे। इसी तरह जिले भर से संगत कीर्तन दरबार में पहुंचेगी, जिसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। इस अवसर पर उनके साथ मनमीत सिंह बेदी, मनजीत सिंह अरोड़ा, वजिदर सिंह बिद्रा, इंद्रपाल सिंह, सुखविदर पाल सिंह, जगदीप सिंह बोबी, सतवंत सिंह व दलजीत सिंह बेदी सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी