दिन भर देखने को मिली करवाचौथ की रौनक

करवा चौथ को लेकर वीरवार को शहर में धूम दिखी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 07:47 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:14 AM (IST)
दिन भर देखने को मिली करवाचौथ की रौनक
दिन भर देखने को मिली करवाचौथ की रौनक

जागरण संवाददाता, जालंधर: वीरवार को शहर भर में करवाचौथ की धूम देखने को मिली। दिनभर शहर में अलग-अलग जगहों पर करवाचौथ की सेलिब्रेशन चलती रही। होटल, रेस्टोरेंट समेत अन्य जगहों पर कई कार्यक्रम महिलाओं के लिए आयोजित किया गया। वहीं दूसरी तरफ मंदिरों में भी करवाचौथ को लेकर पूजन आदि आयोजित किए गए। शाम के समय सुहागिनों की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी। लंबे अर्से के बाद रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल योग के अदभुत संयोग में मनाए गए करवाचौथ व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहा। हालांकि, बुधवार को देर रात तक जिले की सड़कों पर मेहंदी लगवाने वालों की भीड़ रही तो तड़के सरगी खाकर महिलाएं मंदिरों में जातीं दिखीं। गीता मंदिर माडल टाउन, गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेस वन, श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड, श्री राधा गोपाल मंदिर, गुप्ता कालोनी, श्री हनुमान चौक चौक सूदां सहित सभी मंदिरों में व्रत की कथा की गई। तंबोला का उठाया लुत्फ

लायंस क्लब जालंधर की तरफ से करवाचौथ जीवन आशा फुल्ल की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसका संचालन डॉ. विपुल त्रिखा ने किया। इस दौरान जहां महिलाओं को डॉ. अश्मीन ने हेल्थ टिप्स दिए। वहीं, कई प्रकार की फन गेम्स तथा तंबोला का दौर चला। इसके उपरांत क्लब की सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर क्लब की तरफ से सभी प्रतिभागियों को उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर क्लब के प्रधान कुलविदंर फुल्ल, सचिव केवल शर्मा, कैशियर दया किशन छाबड़ा, एनके महेन्द्रू व अन्य मौजूद थे। रैंप वॉक में दिखाया दम

करवाचौथ को लेकर नव युवती मंडल की तरफ से श्री महावीर जैन भवन में समारोह का आयोजन हुआ। संस्था की प्रधान सरिता जैन व सचिव विन्नी जैन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जिले भर से जैन समाज की महिलाएं व युवतियां शामिल हुई। मंच संचालन अनु जैन व वंदना जैन ने किया। इस दौरान मंडल की सदस्यों ने मंच पर खास प्रस्तुति दी। जिसमें डांस, रैंप वॉक, सिगिग से लेकर कई रोमांचित कर देने वाले प्रोग्राम पेश किए। इसके उपरांत चला फन गेम्स का दौर। वहीं, तंबोला का भी सभी सदस्यों ने जमकर आनन्द लिया। इस मौके पर विन्नी जैन ने करवा चौथ के इतिहास व महत्व के बारे में विस्तार के साथ बताया। इस अवसर पर किरण जैन, सुनीता, प्रवीण, संगीता, कल्पना, रीना, पूनम, आरती, प्रीति, निधि, वंदिता, रुपाली, नम्रता, सुनिधि व अन्य मौजूद थे। महिलाओं को दिए गिफ्ट्स

होटल न्यू कोर्ट प्रेजिडेंट में आयोजित करवा चौथ सेलिब्रेशन के दौरान बेहतर परफार्म करने वाली महिलाओं को विभिन्न कंपनियों की तरफ से उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर मीनू विरदी, दिव्या, समृद्धि, सुरजीत कौर, दिव्या, गीता, पूनम, प्रिया, रूपिंदर, स्नेह, शालिनी, भावना व अन्य मौजूद थे।, पारंपरिक ड्रेस कोड ने किया आकर्षित

माडल टाउन स्थित होटल ब्रू टाइम्स में करवाचौथ सेलिब्रेशन खास रहा। कारण यहां पर ड्रेस कोड पारंपरिक रखी गई थी। जिसके चलते सभी सदस्य सूट, लंहगा पहन पहुंची। जुदा बात है कि यह पारंपरिक त्योहार आधुनकिता के रंग में रंगा नजर आया। जिसके तहत महिलाओं ने रैंप वॉक, फन गेम्स, तंबोला आदि का नजारा लिया। समारोह का संचालन नीशू ने किया। इस मौके पर आशीष गुप्ता, शालिनी गुप्ता, स्नाह, कीर्ति, रोशनी, नीतिशा व अन्य मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी