कार्तिक मास को लेकर निकाली प्रभातफेरी

कार्तिक मास को लेकर श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से पहली प्रभातफेरी का आयोजन मंदिर प्रांगण से हुआ। इसका शुभारंभ केवल कृष्ण रेवती रमण गुप्ता राजेश शर्मा मिटू कश्यप मनोज कौशल गौर व करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना व वैष्णव वंदना के साथ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:03 PM (IST)
कार्तिक मास को लेकर निकाली प्रभातफेरी
कार्तिक मास को लेकर निकाली प्रभातफेरी

जागरण संवाददाता, जालंधर : कार्तिक मास को लेकर श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से पहली प्रभातफेरी का आयोजन मंदिर प्रांगण से हुआ। इसका शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमण गुप्ता, राजेश शर्मा, मिटू कश्यप, मनोज कौशल गौर व करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना व वैष्णव वंदना के साथ किया गया। मंगल आरती के उपरांत ठाकुर जी व तुलसी महारानी के समक्ष दीप दान किया। प्रभातफेरी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर विभिन्न इलाकों से होते हुए श्री सती वृंदा देवी मंदिर कोट किशन चंद में संपन्न हुई।

प्रभातफेरी के मार्ग में विभिन्न संस्थाओं की तरफ से लंगर लगाकर व पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। मार्ग में विजय मक्कड़, राज कुमार अरोड़ा, रमन अरोड़ा के निवास पर प्रभातफेरी का स्वागत किया गया। इस दौरान संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। इस मौके पर श्री वृंदा देवी मंदिर कमेटी से हरिपाल सोंधी, नरेंद्र शर्मा, विनोद सोंधी, जीवन शर्मा, सुशील सोंधी, महेश कालिया, प्रिस सोंधी, टीएल गुप्ता, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, गगन अरोड़ा, प्रेम चोपड़ा, राजन गुप्ता, करणवीर शर्मा, राम मिलन पांडे, हेमंत थापर, संजीव खन्ना, गुरवरिदर, मनीष अग्रवाल, करतार सिंह, घनश्याम सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी