कपूरथला में Curfew के दौरान पुलिस सख्त, गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले चार लोगों पर केस

कपूरथला पुलिस ने नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप चार लोगों को काबू कर मामला दर्ज किया है जिन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान नाइट कर्फ्यू के बीच मोटरसाइकिल पर घूम रहे जशनप्रीत निवासी गांव अवाण भीखे शाह के खिलाफ केस दर्ज किया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 11:44 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 11:44 AM (IST)
कपूरथला में Curfew के दौरान पुलिस सख्त, गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले चार लोगों पर केस
कपूरथला पुलिस ने नाइट कर्फ्यू के दौरान घूम रहे लोगों को काबू किया।

कपूरथला, जेएनएन। जिला पुलिस ने नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप चार लोगों को काबू कर मामला दर्ज किया है, जिन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।  थाना बेगोवाल के एएसआइ बलविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान नाइट कर्फ्यू के बीच मोटरसाइकिल पर घूम रहे जशनप्रीत सिंह निवासी गांव अवाण भीखे शाह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

थाना सुभानपुर के एएसआइ हरजिंदर सिंह ने नडाला चौक कार चालक शमशेर सिंह उर्फ शेरा निवासी गांव खानपुर के खिलाफ केस दर्ज किया। इसी तरह थाना कोतवाली के एएसआइ बलदेव सिंह ने गांव नवां पिंड भट्ठे के समीप आटो चाल रमेस कुमार निवासी मोहल्ला बोहड़वाला मकसूदां जालंधर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने नाईट कर्फ्यू के दौरान गोपी निवासी गांव भिंडीया सैय्यदा को आरसीएफ गेट नंबर तीन, सतबीर सिंह निवासी गांव कालेवाल को गांव डल्ला व सोनू सिंह निवासी मोहल्ला सत्थरंगड़ा को शहीद ऊधम सिंह चौंक से रात के समय बिना वजह बाहर घूमते हुए पकड़ मामला दर्ज किया है।

बिना बजह घूमने वालों पर कसा शिकंजा

कपूरथला: थाना ढिलवां की पुलिस ने नाईट कर्फ्यू में घूम रहे एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया। एएसआइ इशरु प्रसाद ने बताया कि कर्फ्यू में बिना वजह बाहर घूम रहे एक युवक को काबू किया। जिसने अपना नाम कुलदीप सिंह निवासी गांव शेखावाली बताया।

chat bot
आपका साथी