बाबा साहेब का जन्म दिवस 14 को मनाया जाएगा : खोसला

कमलेश्वर बाल्मीकि एजुकेशनल ट्रस्ट करतारपुर की एक बैठक प्रधान हीरालाल खोसला की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 09:39 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 09:39 PM (IST)
बाबा साहेब का जन्म दिवस 14 को मनाया जाएगा : खोसला
बाबा साहेब का जन्म दिवस 14 को मनाया जाएगा : खोसला

संवाद सहयोगी, करतारपुर : कमलेश्वर बाल्मीकि एजुकेशनल ट्रस्ट करतारपुर की एक बैठक प्रधान हीरालाल खोसला की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से डा. बीआर अंबेडकर साहब जी का 130वां जन्मदिवस 14 अप्रैल को मनाने का फैसला लिया गया। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक डॉ बीआर अंबेडकर चौक फ्लाईओवर के नीचे होगा। इस संबंधी पोस्टर भी रिलीज किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य मेहमान विधायक सुरिदर सिंह चौधरी होंगे। इसके अलावा करतारपुर के सभी पार्षदों तथा सभी धार्मिक व समाजिक जत्थेबंदियों के गणमान्य भाग लेंगे। इस दौरान धार्मिक नेता बाबा साहेब जी के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। इस अवसर पर प्रधान हीरालाल खोसला, विपन थापर महामंत्री पंजाब, रमेश नाहर, अशोक मट्टू, राकेश सोंधी, डॉ गुलजार सिंह, उमेश कुमार, अजय खोसला, हर्ष कुमार, संजीव प्रकाश, राजकुमार, लाली करतारपुर, रामपाल नाहर, हैप्पी इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी