कालिया के सभी प्रोजेक्ट फेल साबित हुए : बेरी

जागरण संवाददाता जालंधर विधायक राजिदर बेरी ने सीनियर भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन काि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:09 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:09 AM (IST)
कालिया के सभी प्रोजेक्ट फेल साबित हुए : बेरी
कालिया के सभी प्रोजेक्ट फेल साबित हुए : बेरी

जागरण संवाददाता, जालंधर

विधायक राजिदर बेरी ने सीनियर भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के सभी प्रोजेक्टों को फेल बताया। उन्होंने कहा कि कालिया अगर काम करवा पाते तो इतनी बुरी हार न झेलनी पड़ती। कालिया सेंट्रल हलके में विकास कार्य नहीं करवा पाए और जो प्रोजेक्ट शुरू करवाए थे, वो भी अधर में लटके रहे। इन प्रोजेक्टों को वह अब पूरा करवा रहे हैं।

बेरी ने कहा कि वह पिछले चार साल में सेंट्रल विधानसभा हलके में सड़क, सीवरेज, लाइट्स, वाटर सप्लाई, बरसाती सीवरेज समेत अन्य कार्यो पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं। यह सभी फंड पंजाब सरकार ने जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बीएमसी फ्लाईओवर का काम कालिया ने करवाया था, जिसके लिए इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने पैसे दिए थे। आज सभी जानते हैं कि बीएमसी फ्लाईओवर के हालात कैसे हैं और दरार आने से यह फ्लाईओवर दो महीने से बंद पड़ा है। कालिया ने सूर्या एनक्लेव में निफ्ट प्रोजेक्ट भी शुरू करवाया था, लेकिन इसके लिए फंड का इंतजाम नहीं कर पाए थे। कई साल बंद रहने के बाद अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से फंड जारी करवा कर इसे शुरू करवाया है। सूर्या एनक्लेव के इन्हांसमेंट के मुद्दे पर बेरी ने कहा कि कालिया 10 साल तक आकली-भाजपा सरकार में रहे, लेकिन इस मुद्दे पर जनता के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस जनता के हक में ही काम कर रही है।

chat bot
आपका साथी