सतगुरु कबीर मंदिर से निकाली प्रभातफेरी का हुआ स्वागत

सतगुरु कबीर जी के प्रकाशोत्सव को लेकर सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर भार्गव नगर से प्रभातफेरी निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 01:26 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 01:26 AM (IST)
सतगुरु कबीर मंदिर से निकाली प्रभातफेरी का हुआ स्वागत
सतगुरु कबीर मंदिर से निकाली प्रभातफेरी का हुआ स्वागत

जागरण संवाददाता, जालंधर

सतगुरु कबीर जी के प्रकाशोत्सव को लेकर सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर भार्गव नगर से प्रभातफेरी का आयोजन हुआ। प्रभातफेरी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर भार्गव नगर के विभिन्न इलाकों से होते हुए तिलक नगर स्थित सतगुरु कबीर मंदिर में संपन्न हुई। इससे पूर्व मंदिर प्रांगण में सतगुरु कबीर जी की महिमा का गुणगान किया गया। इसके उपरांत मंदिर के अध्यक्ष डा. राकेश भगत, पाठी राम लाल व प्रचारक तेजिदर ने प्रभातफेरी की विधिवत शुरुआत की।

इस दौरान विभिन्न संस्थाओं की तरफ से प्रभातफेरी के मार्ग में लंगर लगाकर और पुष्पवर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। राकेश भगत ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इसके लिए सेवादार तैनात किए गए हैं। महंत जगदीश दास ने समूचे विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने को लेकर अरदास की। अंत में शिव कमल द्वारा सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर भार्गव नगर के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद वरेश मिटू, पार्षद एडवोकेट बचन लाल, विनोद बाबी, बलविदर कुमार, इंदरजीत भगत, सोनू भगत, रतन भगत, विजय बाबा, अशोक भगत, भजन लाल ठाकुर, सोहन लाल, सतपाल, मक्खन भगत, विजय मिटू, मन्ना भगत, खरैती लाल, वासुदेव भगत, अनिल भगत, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, जनक राज, वरिदर काली, राजीव कुमार व अजय कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी